भजनलाल सरकार में तबादलों का दौर (Rajasthan IPS Transfer List 2024) लगातार जारी है। हाल ही में प्रदेश के 60 से ज्यादा बड़े अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया गया है। इसमें कई जिलों के एसपी बदल गए हैं और कुछ को नई जिम्मेदारी दी गई है। लोकसभा चुनाव का ऐलान कभी भी हो सकता है और अचार संहिता लागू हो जाएगी। इसके बाद राज्य सरकार किसी भी तरह का फेरबदल नहीं कर पाएगी और ऐसे में यह काम पहले ही किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma के गृह जिले भरतपुर में हिंदुओं का धर्म परिवर्तन
विकास शर्मा—डीआईजी, एस.एस.बी जयपुर
राजीव पचार–डीआईजी, इंटेलिजेंस
योगेश दाधीच– डीआईजी, एसओजी
मनोज कुमार—- डीआईजी, सिविल राइट्स मुख्यालय
राजेंद्र कुमार– डीआईजी, एसडीआरएफ
भुवन भूषण यादव—डीसीसी जोधपुर पूर्व
प्रहलाद सिंह कृष्णिया-एसपी, सीआईडी, जयपुर
शरद चौधरी— डीसीपी मुख्यालय जोधपुर
राजन दुष्यंत–डीसीपी जोधपुर पश्चिम
प्रीति चंद्रा- एडीसीपी, ट्रैफिक जयपुर
विकास पाठक-आईजी, पुलिस कार्मिक, मुख्यालय
अजय सिंह- डीआईजी, भर्ती और पदोन्नति बोर्ड
योगेश यादव–डीआईजी, पुलिस सीआईडी (सीबी)
मनीष अग्रवाल-डीआईजी, आर्म्ड बटालियन
परिस देशमुख– डीआईजी, एसओजी, जयपुर
शंकर दत्त शर्मा—एसपी, सीआईडी क्राइम ब्रांच
सुरेंद्र सिंह— डीसीपी क्राइम जयपुर
मोनिका सेन–डीसीपी ट्रैफिक, जोधपुर
कावेंद्र सिंह सागर- डीसीपी जयपुर पूर्व
दिंगत आनंद—डीसीपी, जयपुर दक्षिण
अमित कुमार—-डीसीपी, जयपुर पश्चिम
सुशील कुमार– SP, एसओजी, जयपुर
मनीष कुमार चौधरी— SP, एससीआरबी, जयपुर
अभिषेक शिवहरे—परिसहाय, राज्यपाल
यह भी पढ़े: Bhajan Lal Sarkar की नींद उड़ा देगा यह समाज, 25 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम
विनीत बंसल—एसपी, ब्यावर
श्याम सिंह— एसपी, जालोर
चूनाराम जाट–एसपी, पाली
मनीष त्रिपाठी- एसपी, राजसमंद
सुधीर जोशी–एसपी, चित्तौड़गढ़
संजीव नैन–एसपी, टोंक
गौरव यादव–एसपी, श्रीगंगानगर
राममूर्ति जोशी–एसपी, सीकर
आलोक श्रीवास्तव–एसपी, भीलवाड़ा
ममता गुप्ता—एसपी, सवाईमाधोपुर
जय यादव—एसपी, डीडवाना, कुचामन
अभिजीत सिंह–एसपी, बालोतरा
देवेंद्र विश्नोई—एसपी, अजमेर
नरेंद्र सिंह—-एसपी, केकड़ी
योगेश गोयल—-एसपी, उदयपुर
अनिल कुमार—एसपी, भिवाड़ी
ज्ञानचंद यादव—एसपी, झुंझुनूं
करण शर्मा – एसपी कोटा ग्रामीण
हनुमान प्रसाद मीणा–एसपी, बूंदी
राजेश कुमार कांवट—एसपी, शाहपुरा
ज्येष्ठा मैत्रयी–एसपी, कोटपूतली, बहरोड़
कुंदन कंवरिया—एसपी, प्रतापगढ़
बृजेश ज्योति उपाध्याय–एसपी, धौलपुर
रंजीता शर्मा—एसपी, दौसा
हरी शंकर—-एसपी, सांचोर
सुमित मेहरड़ा—-एसपी, करौली
प्रवीण नायक—-एसपी, नीमकाथाना
सागर—-एसपी, फलौदी
सुजीत कुमार—एसपी, गंगापुर सिटी
नरेंद्र सिंह मीणा—एसपी, बाड़मेर
रमेश मौर्य–एसपी, अनूपगढ़
राजेंद्र मीणा–एसपी, चूरू
सुधीर चौधरी—–सपी, जैसलमेर
हर्ष वर्धन अगरवाला-एसपी, बांसवाड़ा
अमृता दुहन–एसपी, कोटा शहर
राजेश मीणा—एसपी, डीग
राजर्षि राज वर्मा—एसपी, डूंगरपुर
वंदिता राणा— एसपी, सिरोही
विकास सांगवान— एसपी, हनुमानगढ़
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…