Rajasthan Jat Reservation: धौलपुर और भरतपुर जाट समाज के द्वारा 17 जनवरी से उच्चैन उपखंड के गांव जयचोली में केंद्र की सरकारी सेवाओं में ओबीसी वर्ग में आरक्षण की मांग को लेकर आंदोलन शुरू हुआ था। (Rajasthan Jat Reservation) इस महापड़ाव को लगभग 18 दिन का समय हो चुका है और अब यह आंदोलन उग्र होने की तरफ बढ़ रहा है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से संघर्ष समिति के पास अभी तक वार्ता का कोई संदेश नहीं आया है।
यह भी पढ़ें: आरक्षण नहीं मिलने तक जारी रहेगा जाट महापड़ाव, भजनलाल सरकार की बढ़ेगी परेशानी
‘सरकार नजरअंदाज कर रही है’
आंदोलन लंबे समय से चल रहा हे और अब इस आंदोलन के तेज होने की संभावना बढ़ गई है। महापंचायत में भरतपुर, डीग और धौलपुर जिले के लोगों को बुलाया गया है। (Rajasthan Jat Reservation) इस महापंचायत में जाट आरक्षण संघर्ष समिति के संरक्षक पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का समर्थन है। महापंचायत में समाज जो फैसला करेगा उसके अनुसार आंदोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। शांतिपूर्ण आंदोलन को सरकार नजरअंदाज कर रही है आगे हालात बिगड़े तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
‘केंद्रीय सेवाओं में OBC आरक्षण की मांग’
भरतपुर और धौलपुर जिले के जाटों को केंद्र में आरक्षण दिए जाने की मांग साल 1998 से चली आ रही है। 2013 में मनमोहन सरकार ने भरतपुर और धौलपुर जिलों के साथ अन्य नौ राज्यों के जाटों को केंद्र में ओबीसी का आरक्षण दिया था। लेकिन 2015 में भरतपुर-धौलपुर के जाटों का केंद्र और राज्य में ओबीसी आरक्षण खत्म कर दिया गया। (Rajasthan Jat Reservation) राज्य सरकार ने तो आरक्षण दिया लेकिन केंद्र ने यह आरक्षण अभी तक नहीं दिया है।