Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam, 11 February 2024: भारतीय मौसम विभाग ने देश और राजस्थान के मौसम की भविष्यवाणी करते हुए अगले तीन दिनों तक बारिश की संभावना होने के आसार बताए हैं। विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि 10 फरवरी से मौसम का बदलना शुरू हो गया है जो धीरे-धीरे हल्की से मध्यम बारिश में बदल जाएगा।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार ने टीचर्स के ट्रांसफर पर लगाई रोक, विधायकों की मर्जी से होंगे तबादले
12 से 14 फरवरी के बीच बढ़ेगी बारिश
विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि हिमालय की तलहटी से चलने वाली ठंडी हवाओं के चलते उत्तरी और मध्य भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ेगा। वहां से आने वाली सर्द हवाओं के कारण यहां तापमान में लगभग 3 से 7 डिग्री तक कमी आएगी। ऐसे में सर्दी का प्रकोप बढ़ेगा और शीतलहर भी चल सकती है।
राजस्थान में ऐसा रहेगा रविवार का मौसम (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam)
राज्य के मौसम को लेकर भी आईएमडी ने अपडेट जारी किया है। अपडेट में बताया गया है कि शनिवार को राज्य में अधिकतर स्थानों का तापमान 7 से 25 डिग्री के बीच रहा है। अगले तीन दिन इन स्थानों पर ठंड बढ़ेगी। कुछ स्थानों पर मध्यम स्तर की बारिश हो सकती हैं, साथ ही बादल भी छाए रहेंगे।
यह भी पढ़ें: नौकरी के नाम पर सभापति और आयुक्त ने लूटी 30 महिलाओं की अस्मत
दैनिक मौसम परिचर्चा (10.02.2024)
YouTube : https://t.co/JNe9u4xNXQ
Facebook : https://t.co/pFoU4FweGB#WeatherUpdate #weatherforecast #ColdWave #Thunderstorm@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/kO8Fokd0El
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 10, 2024
वेलेंटाईन डे बाद विदा होगी सर्दी
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 14 फरवरी के बाद से देश और राज्य का मौसम (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) बदलना शुरू हो जाएगा। फरवरी के अंत तक सर्दी पूरी तरह से विदा हो सकती है। इसके बाद मौसम बदलने लगेगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होगी।