Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam, 13 February 2024: मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर नया अपडेट दिया है। इसमें कहा गया है कि राज्य में अभी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है जिसके चलते श्रीगंगानगर, जैसलमेर, चूरू, बीकानेर और आसपास के अन्य क्षेत्रों में बादल छाए रहेंगे। इन जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश भी हो सकती है। वेलेंटाइन डे वाले इस वीक में मौसम की भी जबरदस्त उठापटक देखने को मिल सकती है।
जयपुर सहित अधिकांश हिस्सों में मौसम रहेगा साफ (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam)
जयपुर मौसम विभाग ने मौसम की भविष्यवाणी करते हुए बताया है कि राज्य में अधिकतम जगहों पर अगले तीन से चार दिन आसमान साफ रहेगा। कुछ जगहों पर छिटपुट या हल्की बारिश हो सकती है। तापमान में भी धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो सकती है। राज्य में 16 फरवरी के बाद से सर्दी विदा होना शुरू हो जाएगी। राजस्थान में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री से 25 डिग्री के बीच रहने की संभावना है।
यह भी पढ़ें: भजनलाल सरकार 20 मंदिरों पर हुई मेहरबान, 300 करोड़ से बदलेगी तस्वीर
छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी 2024 को छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।#HailstormWeather #HailstormWeatherupdate #ChhattisgarhHailstorm@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts @bhupeshbaghel@CentreRaipur pic.twitter.com/hsJDuMvSId
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 12, 2024
Isolated hailstorm likely over Bihar on 13th February 2024.#HailstormWeather #HailstormWeatherupdate #BiharHailstorm@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts @NitishKumar @imd_patna pic.twitter.com/hGovz6eVH9
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 12, 2024
Isolated hailstorm likely over East Madhya Pradesh on 12th February 2024.#HailstormWeather #HailstormWeatherupdate #MadhyaPradeshHailstorm@AAI_Official @dgcaindia @railminindia@nhai_official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts pic.twitter.com/wYLf57O2sd
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 12, 2024
देश के अन्य हिस्सों में ओले पड़ने की संभावनाएं
केन्द्रीय मौसम विभाग ने बिहार, झारखंड, पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, सहित आसपास के कुछ क्षेत्रों में छिटपुट ओलावृष्टि होने की संभावना व्यक्त की है। मध्य और पूर्वी भारत में भी कुछ स्थानों पर गरज के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार बने हुए हैं। विभाग ने इसके लिए अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक बुलेटिन जारी कर जानकारी दी है।
मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार देश के पश्चिमी भाग में बन रहे वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते 13 से 15 फरवरी के बीच देश के कई राज्यों में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार रहेंगे। कुछ जगहों पर कोहरा भी छाया रहेगा जिससे दृश्यता प्रभावित होगी। राजस्थान राज्य (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) में भी कुछ जगहों पर सुबह-शाम कोहरा देखा जा सकता है।