Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam, 18 February 2024: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है। विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक मौसम लगातार खराब रहने तथा बारिश होने की चेतावनी दी है। कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की भी संभावनाएं जताई गई है जिससे फसलों के खराब होने का संकट मंडरा सकता है।
विभाग के अधिकारियों ने कहा है कि देश में नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बनने की वजह से मौसम बिगड़ सकता है। इसकी वजह से पूरे उत्तरी भारत सहित अधिकतर राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। अधिकारियों ने कहा है कि 18 से 21 फरवरी के बीच इन स्थानों पर बिजली गर्जन (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) के साथ बारिश संभव है। कहीं-कहीं पर बर्फबारी भी हो सकती है।
यह भी पढ़ें: भजन लाल सरकार में किसानों की मौज, 12000 रूपये के साथ मिलेगा इतना कुछ
पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, यूपी सहित अनेकों राज्यों पर पश्चिमी विक्षोभ का असर स्पष्ट दिखाई देगा। जिसके चलते यहां पर मौसम लगातार खराब रहेगा। उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी यूपी सहित पंजाब व अन्य जगहों पर 19 और 20 फरवरी को 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं।
यदि राजस्थान की बात करें तो यहां पर विभाग ने यहां पर येलो अलर्ट जारी किया है। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में ओले पड़ने, तेज गर्जन के बारिश तथा बिजली चमकने के आसार बने हुए हैं। आने वाले अगले 48 घंटों तक राज्य में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसके कारण सर्दी बढ़ सकती है।
यह भी पढ़ें: UPI Payment के लिए मोबाइल पर उंगलियां चलाने की जरुरत नहीं, बोलकर कर सकेंगे पेमेंट
जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर संभाग में भी तेज बारिश और ओले पड़ने की संभावनाएं बताई गई हैं। पश्चिमी राजस्थान तथा आसपास के क्षेत्रों में मौसम (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) खराब रहेगा। मौसम विभाग ने जयपुर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, सीकर, झुंझूनू, नागौर सहित आसपास के इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का कहना है कि 21 फरवरी के बाद से राज्य के मौसम में सुधार आएगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…