Rajasthan News: राज्य में चार माह के शासनकाल में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से किए जा रहे कार्यों और अपराधियों व माफिया के खिलाफ किए जा रहे कठोर निर्णयों से कांग्रेस पार्टी घबरा गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्षों तक कांग्रेस के शासन में उपर से लेकर नीचे तक भ्रष्टाचार की बेल हरी थी लेकिन राज्य में भाजपा की सरकार बनते ही इस बेल को काट दिया गया है। इसके कारण लोकसभा चुनावों में भी राजस्थान में भजन लाल सरकार के खिलाफ बोलने के लिए कांग्रेस के पास कोई मुद्दा ही नहीं था। भाजपा सरकार की लोकप्रियता के कारण कांग्रेस के बडे नेता भी चुनाव प्रचार अभियान से दूर रहें ।
यह भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या से पहले 3 लोगों के विकेट उड़ा चुकी है उनकी पत्नी, दिलचस्प है नताशा की प्रेम कहानी
प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत पारीक ने कहा आजादी के बाद से देश पर कांग्रेस का राज रहा है लेकिन इन 70 सालों में देश के नागरिकों को शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी जैसी जीवन की मूलभूत आवश्यकताएं भी ढंग से उपलब्ध नहीं हो पाई लेकिन पिछले 10 वर्षों में देश के विकास में क्रान्तिकारी परिवर्तन आया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पं. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रत्येक घर में विद्युतीकरण, जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से देश की जनता लाभान्वित हो रही है। वहीं हर घर नल की योजना जल जीवन मिशन को पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने राजस्थान में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा दिया ।
मोदी जी गरीब कल्याण, देश की सीमा सुरक्षा तथा प्रत्येक वर्ग के हितों के लिए निरंतर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत कांग्रेस सरकार द्वारा केवल बिजली के क्षेत्र में ही 90 हजार करोड़ का घाटा किया गया तथा अब हमारी सरकार ने आते ही विद्युतीकरण के क्षेत्र में 1 लाख 65 हजार करोड़ रुपये के एमओयू किए, जिससे साढ़े तीन साल बाद हम बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन पाएंगे। पारीक ने कहा कि कांग्रेस सरकार की ग़लत नीतियों के कारण आज हमें बिजली की कमी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें :सरसों, चना,जौ और मैथी में तेजी, जानें आज के ताजा मंडी भाव
पारीक ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी तथा राज्य में पेट्रोल-डीजल की दरों में विसंगति को दूर कर हमने प्रदेश की जनता से किए वादे को पूरा किया है। ईआरसीपी के माध्यम से राजस्थान के 21 जिलो की प्यास बुझाने का भागीरथी प्रयास राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के भागीरथी प्रयास का परिणाम है कि आज कार्य गतिशील है । भाजपा सरकार के इन कार्यों का कांग्रेस नेताओं के पास कोई जवाब नहीं है। इसलिए कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य नेता अनर्गल बयानबाज़ी कर रहे हैं ।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…