Tika Ram Jully Rajasthan: राजस्थान लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। अलवर जिले में बीजेपी और कांग्रेस, दोनों ही दल अपनी-अपनी जीत के दावे करते नजर आ रहे हैं। इसी बीच नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता टीकाराम जूली ने भाजपा की भजनलाल सरकार (Bhajanlal Sarkar) को असफल करार दिया हैं। उन्होंने कहा है कि 'राजस्थान में डबल इंजन की सरकार का एक इंजन फेल हो चुका है। ऐसे में यह सरकार नहीं चल पा रही है।'
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि 'अलवर को 75 साल बाद ऐसा सम्मान मिला है। जिले के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में नेताओं में जोश हैं। इसका लाभ हमें आगामी लोकसभा चुनावों में मिलेगा। उन्होंने कहा कि अलवर में कांग्रेस मजबूत स्थिति में है। पार्टी की तरफ से भी सर्वे करवाए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: Hanuman Beniwal पर खूंखार गैंगस्टर की नजर! भजनलाल सरकार ने लिया बड़ा एक्शन
टीकाराम जूली ने अलवर में कांग्रेस नेताओं से बातचीत करते हुए यह बात कही। उनके साथ इस दौरान पूर्व राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौर भी थे, जिन्हें अलवर की जिम्मेदारी मिली है। धर्मेंद्र राठौर ने भी इस दौरान अलवर लोकसभा चुनाव में बेहतर प्रदर्शन की बात कही। उन्होंने सभी आठ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने वाले कांग्रेस नेताओं से उनके हर बूथ के एजेंट की सूची मांगी है। साथ ही कोऑर्डिनेटर के साथ मिलकर काम करने के लिए गाइडलाइन भी जारी की गई।
यह भी पढ़े: कचौड़ी-समोसा-जलेबी के लिए तरस जाएंगे सरकारी कर्मचारी, पढ़ें ये नया आदेश
राठौर ने कहा 'हर चुनाव लड़ने वाले विधानसभा में हारने वाले नेताओं को अपने बूथ एजेंट को मजबूती देनी होगी। साथ मिलकर काम करना होगा। अपने अगले 100 दिन कांग्रेस को देने होंगे। कोऑर्डिनेटर हर दिन अपने लोकसभा क्षेत्र में रहेंगे। उनका काम चुनाव में बेहतर परिणाम देना रहेगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…