Rajasthan News: राजस्थान में सरकारी कर्मचारी को खुश करने के लिए भजनलाल सरकार ने 10 से 20 फरवरी तक 10 दिन तबादलों से बैन हटाने का फैसला किया है। लेकिन इसके बाद भी लंबे समय से ट्रांसफर का इंतजार कर रहे शिक्षकों का निराशा हाथ लगी है। राजस्थान में टीचर्स को ट्रांसफर के लिए अभी और इंतजार करना होगा। (Rajasthan News) शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जयपुर में अपने ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाकर बताया की स्कुलों में परीक्षाओं के कारण शिक्षा विभाग में ट्रांसफर नहीं होंगे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024-25: दीया कुमारी ने कांग्रेस नेता को जमकर धोया! फिर जो हुआ ..
शिक्षा मंत्री के फैसले के बाद शिक्षकों और शिक्षा विभाग में तैनात कर्मचारियों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री ने बताया कि स्कूलों में परीक्षाओं का दौर शुरू होने वाला है और (Rajasthan News) ऐसे में आखिरी वक्त पर ट्रांसफर करने से बहुत ज्यादा असर पड़ेगा। शिक्षा विभाग में किसी भी स्तर पर ट्रांसफर नहीं किए जाएंगे।
तबादले 10 से 20 फरवरी के बीच होंगे
पिछले साल जनवरी में प्रदेश के सभी विभागों में ट्रांसफर.पोस्टिंग पर बैन लगा दिया था, लेकिन अब विधानसभा चुनाव के बाद सरकार बदल गई है तो बैन भी हट गया है। (Rajasthan News) इस खबर के बाद मेडिकल, पीएचईडी, ट्रांसपोर्ट, यूडीएच और पीडब्ल्यूडी समेत अन्य विभागों के कर्मचारियों की तबादले के लिए विधायकों के पास डिजायर आ रही है। अब कर्मचारियों के तबादले 10 से 20 फरवरी के बीच किए जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Rajasthan Budget 2024-25: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशा सहायिका की मौज, मिला तोहफा
थर्ड ग्रेड टीचर्स हुए नाराज
12 साल में राजस्थान में थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर दो बार हुए हैं। साल 2010 में कांग्रेस सरकार ने जबकि 2018 में बीजेपी सरकार थर्ड ग्रेड टीचर्स के ट्रांसफर किए थे। (Rajasthan News) साल 2022 में शाला दर्पण पर टीचर्स से ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन इसके बाद इस पर किसी प्रकार निर्णय नहीं लिया गया। आंकड़ों के हिसाब से लगभग2 लाख टीचर्स में से 1 लाख ने अपने गृह जिले में आने के लिए आवेदन किया था।