Rajasthan Lok Sabha Nomination 2024: राजस्थान में लोकसभा की 12 सीटों के लिए बुधवार 20 मार्च से नामांकन प्रकिया शुरू हो गई और इसके लिए अधिसूचना जारी की गई है। पहले चरण में बीकानेर, चूरू, झुंझूनूं, सीकर, नागौर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, गंगानगर, भरतपुर, करौली-धौलपुर और दौसा लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: Morning News Epaper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
होलाष्टक लगने के कारण प्रत्याशी होली के बाद ही नामांकन भरेंने की तैयारी में है। नामांकन के लिए 5 दिन का समय मिलेगा। निर्वाचन आयोग की अधिसूचना के मुताबिक 20 से 27 मार्च के दौरान 3 दिन राजकीय अवकाश (शनिवार, होली, धुलंडी) होने है तो 20 से 22 मार्च और 26,27 मार्च को नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 मार्च है।
राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी ने कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है लेकिन अभी अभी कई सीटों पर ऐलान होना बाकि है। ऐसे में आज शाम तक दोनों ही पार्टी बच्चे हुए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है।
नामांकन प्रक्रिया का समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है। दोपहर 3 बजे के बाद किसी भी व्यक्ति को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। नामांकन भरने के दौरान कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में तीन वाहनों को आरओ कार्यालय के 100 मीटर के अंदर प्रवेश की अनुमति है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 Ticket Booking: ऑफलाइन टिकट खरीदने का अंतिम मौका, पिंक थीम पर सजा SMS Stadium
जयपुर जिला कलेक्ट्रेट में नामांकन दाखिल किया जा सकेगा और जयपुर शहर के लिए कमरा नंबर 103 में नामांकन दाखिल होगा, जबकि जयपुर ग्रामीण के लिए कमरा नंबर 6 में नामांकन होगा। धारा 144 के मद्देनजर जुलूस और रैली पर रोक है।
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…