Rajasthan LPG Cylinders: राजस्थान में भजनलाल सरकार लगातार नए-नए नवाचार करने का काम कर रही है। इस कड़ी में अब राशन की दुकानों पर रसोई गैस सिलेंडर उपलब्ध करवाने की तैयार कर रही है। इस योजना में दो और पांच किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर बेचने की तैयारी है। इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग को प्रस्ताव भेजा है।
राशन डीलरों को इन सिलेंडर की बिक्री पर कमिशन भी दिया जाएगा। 5 किलो एलपीजी सिलेंडर के लिए 31 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी कुल 36.58 रुपए, जबकि 2 किलो सिलेंडर के लिए 15 रुपए और 18 प्रतिशत जीएसटी कुल 17.70 रुपए कमीशन मिलेगा।
यह भी पढ़ें: RBSE: जयपुर में एक ही स्कूल के तीन स्टूडेंट्स के 99.20% नंबर आए, देखें जयपुर के टॉपर्स की फोटोज
पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इसकी शुरुआत जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और सीकर से करने की तैयारी है। एक राशन डीलर अधिकतम 100 किलो एलपीजी का स्टॉक रख सकेगा। इसमें 5 किलो ग्राम के 20 सिलेंडर या 2 किलो ग्राम के 50 सिलेंडर रख सकेगा।
दोनों सिलेंडरों की रिफलिंग घरेलू सिलेंडर की तुलना में महंगी होगी। वर्तमान में 14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 806.50 रुपए में मिल रहा है। एक किलो गैस 56.71 रूपए प्रति किलो पड़ती है। यानी इस सिलेंडर में एक किलोग्राम गैस 91 रूपए प्रति किलो के हिसाब से मिलेगी।
2 किलो के सिलेंडर की रेट 203 रुपए है। एक बार कनेक्शन लेने के लिए 1678 व 1188 रूपए का भुगतान करना होगा।
इस योजना से दूसरे शहरों और राज्यों से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को फायदा मिलेगा। ये सिलेंडर सरकारी आईडी कार्ड दिखाकर मिल सकेगा। इसके लिए इन्हें कनेक्शन लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
व्यक्ति राशन की दुकान पर जाकर अपना वोटर आईडी कार्ड या आधार कार्ड या कोई दूसरा सरकारी पहचान पत्र देकर कनेक्शन ले सकता है।
यह भी पढ़ें : Satta Bazar ने बताया INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम, NDA के छूटे पसीने!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…