राजस्थान में एक संत को लॉरेंस के नाम की धमकी देकर 20 करोड़ की रंगदारी मांगी है। फोन करने वाले ने अपने को लॉरेंस का भांजा सचिन विश्नोई बताया,फोन पर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर को भी गालियां दी गई उनके पास जाने की भी सलाह दे डाली। Rajasthan के सवाईमाधोपुर जिले की खंडार तहसील में तोप खाना स्थित श्री कृष्ण कृपा धाम आश्रम के महंत बालकानंद गिरि जो कि उज्जैन परिक्षेत्र के थानापति है जूना अखाड़े के सदस्य है और वर्तमान में सवाईमाधोपुर जिले में स्थित आश्रम में सेवा कर रहे हैं, महंत बालकानंद गिरी को 29 दिसम्बर 2023 को एक अंजान फोन नंबर से रंगदारी मंगाने के लिए एक फोन आया था।
लॉरेंस बिश्नोई का भांजा बताते हुए 20 करोड़ की रंगदारी की मांग की, यह कॉल कुछ ही सेकंड की थी, जिसके बाद महंत बालकानंद गिरि ने पुलिस को सूचना दी, Police द्वार महंत को कॉल रिकार्ड करने की बात बताई गई तो एक सुरक्षा गार्ड भी मुहैया कराया।
यह भी पढ़ें: बेटी की शादी में आमिर खान रहेंगे व्यस्त, मैन्यू डिसाइड के साथ किया ये काम
महंत बालकानंद गिरि ने इस कॉल को रिकार्ड किया जिसके अनुसार फोन करने वाला अपने को लॉरेंस बिश्नोई का भांजा सचिन विश्नोई बता रहा था,10 मिनिट से ज्यादा की फोन कॉल में आरोपी ने महंत को पुलिस अधीक्षक, जिला कलेक्टर और सरकार के पास भी जाने की सलाह दे डाली और यह भी कहा कि एसपी और कलेक्टर के भी परिवार है वो कोई तुझे बचाने नहीं आयेगा, आरोपी ने महंत को कहा कि सुखदेव सिंह के पास तो सुरक्षा थी तो उसे नहीं छोड़ा तेरे तो आश्रम पर इतनी गोली चलाई जाएगी तो सोच नहीं पाएगा, महंत द्वार विरोध दर्ज करने पर गाली-गलौज कर कहा गया कि 20 करोड़ नहीं तो तू मारा, आरोपी ने महंत को बताया कि तेरी रेखी कर रखी है तू कहा जाता है, क्या करता है सब पता है, तेरी भलाई इसमे ही है कि 2 दिन में 20 करोड़ दे और हमसे अपनी सुरक्षा ले ले, पैसे देने के बाद हम तुझे सुरक्षा देंगे।
यह भी पढ़ें: इस खूबसूरत लड़की के टैटू की दीवानी हुई दुनिया, छुपा है ये बड़ा मैसेज
महंत बालकानंद गिरि ने बताया कि पुलिस ने एक गार्ड दिया है, महंत ने CM भजन लाल शर्मा से भी मुलाकात की और अपनी परेशानी के बारे में बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम सब देख लेंगे।
Rajasthan Politics : खींवसर। नागौर के खींवसर से बीजेपी के रेवंतराम डांगा की जीत के…
Kirodi Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनावों में दौसा में डीसी बैरवा की जीत के…
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…