जयपुर। अक्टूबर का महीना जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा मौसम भी करवट बदलने लगा है। सुबह और रात के समय सरहदी इलाकों में ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है। हालांकि, अभी जयपुर समेत आस-पास के जिलों में मौसम शुष्क है। इसी बीच जयपुर मौसम केंद्र ने बारिश को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। राजस्थान में रविवार से बारिश शुरू होगी। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन में राजस्थान के 20 से ज्यादा जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। चूरू, हनुमानगढ़, बीकानेर, गंगानगर में तेज बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश के साथ इन जिले में 30 से 35KM प्रति घंटे की स्पीड से तेज हवा भी चल सकती है।
यह भी पढ़े: Ind vs Pak 2023: केजरीवाल प्रशंसकों ने पाकिस्तानी चाचा की हालत की खराब, वीडियो देख आप भी हैरान होंगे
मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार उत्तर भारत में जम्मू-कश्मीर के पास एक पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हुआ है। इस सिस्टम के असर से गंगानगर, बीकानेर से लगते पंजाब और पाकिस्तान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। शनिवार देर रात से गंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ के जिलों में मौसम में बदलाव हो सकता है। यहां तेज हवा चलनी शुरू हो सकती है।
किसानों को लेकर मौसम विभाग ने दिया ये निर्देश
राजस्थान में सितंबर के बाद से बारिश का दौर मानो थम सा गया था। मानसून की वापसी के बाद से मौसम शुष्क बना था। हालांकि, अब फिर से हालात बदल रहे। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बरसात का दौर फिर शुरू होने जा रहा। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक, बारिश का प्रभाव 17 अक्टूबर से कम होगा। हालांकि, इस दौरान तापमान में हल्की के आसार जताए गए हैं। 15 से 18 के बीच मौसम की स्थिति के चलते किसानों और खेती से जुड़े लोगों को जरूर निर्देश जारी किए गए हैं। कृषि उपज मंडियों में खुले अनाज को सुरक्षित जगह पर भंडार करने की सलाह दी गई है। जिससे बारिश में उन्हें नुकसान नहीं हो। खरीफ फसलों की कटाई और रबी फसलों की बुवाई के कार्य में होने वाली बारिश का असर हो सकता है। ऐसे में मौसम की स्थिति देखकर ही कदम उठाएं।