Rajashtan mantrimandal shapath ceremonyराजस्थान में नए मंत्रीमंडल के गठन की तैयारियां पूरी हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शनिवार को जयपुर स्थित राजभवन में सभी नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। इस बारे में चर्चा के लिए सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली रवाना हो गए हैं। बताया जा रहा है कि वह वहां पर गृहमंत्री अमित शाह सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे।
मंत्रिमंडल को लेकर खत्म होगा सस्पेंस
राजस्थान में चुनाव नतीजे आए करीब 25 दिन बीत चुके हैं फिर भी सरकार को लेकर सस्पेंस बना हुआ था। पिछले कई दिनों से इस विषय पर लगाचार चर्चा भी चल रही थी। बीच में भी एक बार राजस्थान मंत्रिमंडल के शपथ लेने की चर्चा हुई थी लेकिन बाद में उसे कैंसिल कर दिया गया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा यहां से चुने गए विधायकों की लिस्ट लेकर रवाना हो गए हैं। दिल्ली में वह जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ बैठकर इस पर विचार करेंगे और फाइनल किए गए नामों की सूची के साथ कल जयपुर आएंगे।
15 से 20 मंत्री लेंगे शपथ
पार्टी के सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि शनिवार को राजभवन में होने वाले इस Rajashtan mantrimandal shapath ceremony में करीब 15 से 20 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि इस बार कई नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इनके साथ ही कुछ पुराने चेहरे जैसे किरोड़ीलाल मीणा, राज्यवर्धन राठौड़ सहित कई अन्य नाम भी मंत्री बनने की कतार में हैं।
लोकसभा चुनाव 2024 है सरकार का टारगेट
अगले वर्ष अप्रैल-मई में होने वाले आम लोकसभा चुनाव 2024 के लेकर भाजपा अत्यन्त गंभीर है। ऐसे में वह राजस्थान में सभी 25 सीटों को जीतने का टारगेट लेकर चल रही है। पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार मंत्रिमंडल में विधायकों भी इसी को ध्यान में रखते हुए शामिल किया जाएगा।