राजस्थान में इन दिनों एक के बाद एक वीडियो वायरल हो रहे है और अब बयाना से विधायक डॉ. Ritu Banawat का social media पर deep fake video तेजी से वायरल हो रहा है। पिछले कई दिनों से ये obscene video सोशल मीडिया पर लगातार शेयर किया जा रहा है। जब इस वीडियो की जानकारी विधायक तक पहुंची तो उन्होंने भरतपुर SP मृदुल कच्छावा को शिकायत दी है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान शर्मसार: कांग्रेस नेता Mewaram Jain का अश्लील वीडियो वायरल
विधायक को किसी परिचित ने कॉल करके इस वीडियो के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर है जिसमें मेरा नाम और फोटो जोड़कर इसे शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो को देखकर डर लगने लगा है कि लोग ऐसा कैसे कर सकते हैं।
विधायक ने कहा- फेक वीडियो के माध्यम से उनकी राजनीतिक छवि को धूमिल का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से फेक वीडियो वायरल करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की है। एक विधायक महिला के साथ ऐसा हो रहा है, तो आम महिला का के साथ ऐसा हो जाए तो उसकी जिंदगी खराब हो जाएगी। सरकार और प्रशासन को ऐसे लोगों के खिलाफ जल्द एक्शने ले।
यह भी पढ़ें: Mewaram Jain के MMS कांड पर बनेगी गंदी वेब सीरीज, देखें Video
social media प्लेटफॉर्म Facebook और X पर ये वीडियो रिंकू चौधरी, मांजू दिनेश, और बीजल खान नाम के अकाउंट से रील के रूप में शेयर किए जा रहे हैं। तीनों ही अकाउंट पर कैप्शन के साथ वीडियो को शेयर किया जा रहा है। भरतपुर SP मृदुल कच्छावा ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है। ऐसे लोगों की पहचान करके नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।