Rajasthan Monsoon Update: जयपुर। कहते हैं ‘अति सर्वत्र वर्जयेत’ अर्थात अति हर चीज की बुरी होती है। राजस्थान के जिलों में भारी बारिश लोगों के लिए आफत बन गए हैं। कई जिलों में बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बरसात का दौर थमने वाला है नहीं। मौसम विभाग ने अभी प्रदेश में अगले तीन दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। अजमेर में बारिश के कारण हालात बिगड़ गए हैं। कई कॉलोनियां तालाब में तब्दील हो गई हैं। फॉयसागर की पाल टूटने से खतरा पैदा हो गया है।
ऐतिहातन स्कूलों की छुट्टी
रविवार शाम को अजमेर कैंटोनमेंट एरिया के मेजर राजेश यादव ने टीम के साथ फॉयसागर, आनासागर झील और जलभराव वाली क्षेत्रों का जायजा लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन का प्लान तैयार किया। भारी बारिश के चलते ऐतिहातन अजमेर में स्कूलों की छुट्टी है। वहीं अभी सरकारी कर्मचारी-अफसर के अवकाश निरस्त कर दिए गए हैं। सेना ने लोगों की मदद के लिए मोर्चा संभाल लिया है।
यह खबर भी पढ़ें:-सरकारी राशन लेने वाले जल्दी करें, राजस्थान सरकार ने बदल दिया ये नियम
20 से ज्यादा जिलों में बारिश का येलो अलर्ट
रविवार को भरतपुर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। वहीं दौसा, बांसवाड़ा, अवलर और डूंगरपुर में भी 2 से 4 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी 20 राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन राज्यों में अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर शामिल हैं। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, 16 सितंबर बाद बारिश से राहत मिलने की उम्मीद है।
औसत से 58% ज्यादा बारिश
प्रदेश में इस मानसून के सीजन में अब तक औसत से 58 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 9 सितंबर तक औसत बारिश 402.5MM होती है, जबकि इस सीजन में अब तक 635.7MM बारिश हो चुकी है।
10 सितंबर को इन राज्यों में बारिश का येलो अलर्ट
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में भारी बारिश हो सकती है।
11 सितंबर को इन राज्यों में बारिश येलो अलर्ट
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
यह खबर भी पढ़ें:-CM Bhajan Lal विदेश यात्रा के लिए रवाना, प्रदेश में निवेश के लिए करेंगे आमंत्रित
12 सितंबर को इन राज्यों में बारिश येलो और ऑरेंज अलर्ट
ऑरेंज अलर्ट
बारां, भरतपुर, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
येलो अलर्ट
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, नागौर, पाली में भारी बारिश का अलर्ट येलो अलर्ट जारी किया गया है।