जयपुुर। प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन एन सी सी जयपुर की ओर से NCC काम्प्लेक्स परिसर जे एल एन मार्ग जयपुर में वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में जयपुर,सीकर और टोंक जिलों के 13 महाविद्यालयो और 15 सीनियर विद्यालयो के 372 सीनियर और जूनियर डिवीजन के कैडेट्स भाग ले रहे हैं।
यह भी पढ़े: भारत के इस शहर में सड़क पर नही है एक भी रेड लाइट सिग्नल
समारोह में कमांडिंग आफिसर कर्नल बीएमएस परमार ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए राष्ट्र निर्माण में महिलाओं को सशक्त बनाने की भूमिका पर प्रकाश डाला। कैम्प कमांडेंट की ओर से कैडेट्स को बुनियादी सैन्य प्रशिक्षण,कवायद,चाँदमारी,प्राथमिक चिकित्सा,योग और ध्यान,स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियों,यातायात विभाग और आपदा प्रबंधन द्वारा व्याख्यान से प्रशिक्षित किया जा रहा है।
यह भी पढ़े: india vs canada: जानिए सैन्य शक्ति में कौन कितना 'पावरफुल'
कैडेट्स शिविर मे आयोजित की जा रही हर गतिविघियो मे बढ़चढ़कर जोश और उत्साह से भाग ले रहे है। इनके अलावा लोक नृत्य,लोक संगीत, ड्रिल और खेल प्रतियोगिताओं जैसी स्वस्थ प्रति स्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए प्रथम राजस्थान गर्ल्स बटालियन एन सी सी द्वारा आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में कैडेट्स ने सक्रिय रूप से भाग ले रहे है। सभी कैडेट्स सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए आगे आने वाले कैम्प के लिए अपनी जगह पक्की करना चाहते है। सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाशाली कैडेट्स को NCC दल के हिस्से के रूप में भागीदारी के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है,जो गणतंत्र दिवस शिविर 2024 में भाग लेंगे।