जयपुर। राजस्थान निदेशालय एन सी सी के उप महानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा और ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेद्र कुमार की ओर से 'महिला शक्ति का अभेद्य सफर साइकिल रैली" का जयपुर पहुँचने पर आज 17 जनवरी 2024 को प्रातः 12:30 बजे विजय द्वार कैंटेनमेंट एरिया मे राजस्थान निदेशालय एन सी सी के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा द्वारा फ्लैग इन कराया गया।
इस कार्यक्रम का तनोट ब्रिज के अंतर्गत 10 जम्मू एंड कश्मीर राइफल कमांडिंग ऑफिसर कर्नल रंजन कुमार और लेफ्टिनेंट कर्नल विक्रम सिंह योगी द्वारा भी बहुत ही जोश के साथ राजस्थानी परंपरा से अभिनंदन और भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर राजस्थान निदेशालय और जयपुर ग्रुप के एन सी सी के आला अधिकारी, स्टाफ, सहयोगी एन सी सी अधिकारी और कैडेट्स उपस्थित थे। एन सी सीआर्मी, एयर, नेवी विंग के कैडेट्स ने तालियाँ बजाते हुए जयकारों के साथ स्वागत किया।
मीडिया को ऑर्डिनेटर नन्दकिशोर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर के महानिदेशक के तत्वाधान में मातृशक्ति के प्रति सम्मान और संबल प्रदान करने के उद्देश्य से कन्याकुमारी से दिल्ली तक "महिला शक्ति का अभेद्य सफर साइक्लाथोन रैली" की शुरुआत 8 दिसंबर 2023 को की गई। इस रैली में गुजरात निदेशालय के बड़ोदरा ग्रुप के ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नरेंद्र चारग, कर्नल वी एम सिंह के नेतृत्व में 13 एन सी सी गर्ल्स कैडेट्स, 2 स्टाफ आदि भाग ले रहे हैं जो 33 दिनों में लगभग 3666 किलोमीटर का सफर तय करेंगे। इसी माह 28 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री रैली में सम्मानित करते हुए इसका समापन किया जाएगा।
"एक भारत श्रेष्ठ भारत" की थीम पर एन सी सी गर्ल्स कैडेट "महिला शक्ति का अभेद सफर" दल को 8 दिसंबर 2023 को महानिदेशक एन सी सी नई दिल्ली द्वारा कन्याकुमारी से हरी झंडी दिखाकर शुरू किया था। यह रैली केरल, कर्नाटक, गोवा, महाराष्ट्र, दमन और दीव, गुजरात, राजस्थान में प्रवेश करते हुए अजमेर से आज 17 जनवरी 2024 को 12:30 बजे विजय द्वार कैंटेनमेंट एरिया, जयपुर पहुंचने पर राजस्थान निदेशालय के उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने जोश और उत्साह के साथ शानदार स्वागत किया।
उपमहानिदेशक एयर कमोडोर सत्येंद्र शर्मा ने सराहना करते हुए कहा कि साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य नारी शक्ति का शारीरिक बल प्रदर्शन है।
तू है महान नारी
तुझे ही है दुनिया सारी
तुझ में ही समायी शक्ति सारी
एन सी सी कैडेट्स का मुख्य उद्देश्य महिला सशक्तिकरण है, जिसका लक्ष्य न केवल जागरूकता फैलाना है बल्कि सार्वजनिक स्थानों, जंतर मंतर, हवामहल , अल्बर्ट हॉल म्यूजियम पर नुक्कड नाटक के द्वारा आमजन को संदेश पहुंचाना है जिससे हमारे समाज में महिलाओं की क्षमताओं के बारे में प्रेरणा मिल सके। भारतीय महिलाओं को और बड़े पैमाने पर समाज को सशक्त बनाने लिए एन सी सी की भूमिका महत्वपूर्ण है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…