Rajasthan New District: राजस्थान में नए जिलों और संभागों के रिव्यू के लिए बनाई गई कमेटी को अब ख़त्म कर दिया गया है। इसी बीच अब खबर आ रही है कि, गहलोत सरकार ने आचार संहिता से पहले 3 जिले कुचामन, मालपुरा व सुजानगढ़ को गठित किया था, उन पर संकट आ गया है।
दरअसल, गहलोत सरकार द्वारा कुचामन, मालपुरा व सुजानगढ़ जिलों की अधिसूचना जारी नहीं की गई थी। इस संबंध में 07 अक्टूबर 2023 को को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई थी। हालांकि उच्च स्तरीय समिति की अनुशंषा प्राप्त नहीं हुई, जिसकी वजह से घोषित जिलों के संबंध में अधिसूचना भी जारी नहीं हुई थी।
जिला गठन समिति हुई समाप्त
अब नई सरकार बनने के बाद नए जिलों के संबंध में विचार-विमर्श हुआ है। जिसके बाद अब कड़ा फैसला लिए जाने की संभावना नजर आ रही है। बताया जा रहा है कि, इस संबंध में प्रशासनिक सुधार विभाग के पत्र के बाद राजस्व विभाग के आदेश के मुताबिक गठित जिला गठन को ख़त्म किया जा चुका है।
खत्म हो सकते है कुछ नए जिले
ताजा जानकारी के मुताबिक वर्तमान में राजस्थान में कुल 50 जिले है। राजस्थान का सबसे बड़ा जिला जैसलमेर और सबसे छोटा जिला जयपुर के पास दूदू है। सभी नए जिलों की भजनलाल सरकार समीक्षा कर रही है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि, 50 जिलों में से कुछ जिले खत्म कर दिए जाए।