जयपुर। राजस्थान के 17 नए जिले (Rajasthan New Districts) अब जल्द ही इतिहास बनकर रह जाएंगे, क्योंकि भजनलाल सरकार द्वारा इन्हें खत्म किया जा सकता है। इसको लेकर 30 अगस्त को बड़ा ऐलान किया जा सकता है। दरअसल, राजस्थान की पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार ने राजस्थान में 3 नए संभाग व 17 नए जिले बनाए थे जिस फैसले को अब भजनलाल सरकार पलटने जा रही है। भाजपा सरकार ने 3 नए संभागों और 19 नए जिलों की समीक्षा को लेकर मंत्री मंडलीय उप समिति का गठन किया है जिसके सहयोग के लिए पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में भी एक कमेटी का गठन किया। इस कमेटी की तरफ से अपनी रिपोर्ट तैयार कर दी गई है। अब 30 अगस्त को यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी दी जाएगी। इसके बाद सरकार यह फैसला लेगी कि नए जिलों में कितनों को रखना है और कितनों के खत्म करना है।
राजस्थान सरकार की तरफ से डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा की अध्यक्षता में मंत्री मंडलीय उप समिति बनाई गई थी। समिति में कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़, कन्हैयालाल चौधरी, हेमंत मीणा और सुरेश रावत को शामिल किया गया था। राज्य में नए जिलों (Rajasthan New Districts) के बारे में पूर्व आईएएस ललित के. पंवार की अध्यक्षता में भी कमेटी बनाई गई जिसमें अध्यक्ष के तौर पर पंवार का कार्यकाल 31 अगस्त को समाप्त होने जा रहा है। पंवार के मुताबिक समीक्षा रिपोर्ट तैयार हो गई है और उसें 30 अगस्त तक सरकार को सौंप दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : पीएम मोदी के जोधपुर दौरे का पूरा शेड्यूल, पुलिसवाले नहीं ले सकेंगे फोटो
पूर्व की अशोक गहलोत में जब 19 नए जिले (Rajasthan New Districts) बनाए गए थे तब भाजपा ने इस फैसले पर सवाल उठाए थे। भाजपा नेताओं का कहना था कि कांग्रेस ने राजनैतिक लाभ देखते हुए ऐसे कई जिले बना दिए जो भौगोलिक दृष्टि से उचित नहीं। जैसे जयपुर और जोधपुर के 2—2 टुकड़े और दूदू जैसे छोटे इलाके को जिला बनाने का कोई मतलब नहीं था। इनके अलावा कुछ अन्य जिले ऐसे भी हैं जो राजस्व रिकॉर्ड के आधार पर जिला होने का मापदंड पूरा नहीं करते।
पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने आखिरी बजट में 3 नए संभाग बनाए थे जिनमें पाली, बांसवाड़ा और सीकर शामिल है। वहीं, 19 नए जिलों (Rajasthan New Districts) में जोधपुर और जयपुर के दो दो टुकड़े किए गए। ऐसे में कुल 17 नए जिले बनाए गए। इन जिलों में गंगापुर सिटी, खैरथल-तिजारा, कोटपूतली-बहरोड़, दूदू, केकड़ी, ब्यावर, कुचामन-डीडवाना, शाहपुरा, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, फलौदी, बालोतरा, सांचौर, अनूपगढ़, सलुंबर, नीमका थाना और डीग-कुम्हेर शामिल हैं।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…