Rajasthan New transfer policy 2024: नई तबादला नीति को लेकर सचिवालय में मुख्य सचिव सुधांश पंत की अध्यक्षता में बैठक हुई है और इस बैठक में शासनिक सुधार विभाग, कार्मिक विभाग, मेडिकल विभाग समिति सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि इस बैठक में इस नीति में शामिल किए जाने वाले प्रावधानों को लेकर विस्तार से चर्चा की गई है।
राजस्थान में नई ट्रांसफर नीति लागू करने की तैयारी शुरू हो गई है और आचार संहिता के हटते ही ऐसा किया जा सकता है। लेकिन इस बार नीति में मंत्री और विधायकों की मर्जी से किसी सरकारी अधिकारी और कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं हो पाएगा। भजनलाल सरकार नई तबादला नीति लागू करने का मन बना चुकी है।
यह भी पढ़ें : Satta Bazar ने बताया INDIA के प्रधानमंत्री उम्मीदवार का नाम, NDA के छूटे पसीने!
नई तबादला नीति में को ए और बी श्रेणी में बांटा गया है, 2000 से अधिक कर्मचारी वाले विभागों को ए श्रेणी में रखा गया है, वहीं, 2000 से कम कर्मचारी वाले विभागों को बी श्रेणी में है।नई तबादला नीति लागू होने के बाद प्रदेश में 3 साल से पहले किसी भी सरकारी अधिकारी या कर्मचारी का ट्रांसफर नहीं हो सकेगा।
राजस्थान में नई तबादला नीति की मांग लंबे समय से चल रही है लेकिन किसी ना किसी कारण के चलते इसको लेकर फैसला नहीं किया जा रहा था। ऐसे में प्रशासनिक सुधार विभाग ने तबादला नीति के दिशा निर्देश तैयार कर सभी विभागों को भेजे थे और इसमें एक माह के भीतर दिशा निर्देशों को शामिल कर अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप रिपोर्ट तैयार कर भिजवाने के लिए कहा गया था।
नई तबादला नीति लागू होने के बाद जनप्रतिनिधियों के डिजाइन सिस्टम पूरी तरह से खत्म हो जाएगा। क्योंकि इसके चलते ही बहुत ज्यादा परेशानी होती थी और अब नई तबादला नीति का जो मसूदा तैयार किया जा रहा है उसमें मंत्री और विधायक की मनमर्जी भी नहीं चलेगी।
यह भी पढ़ें : Swati Maliwal Case: बिभव सीने पर मारता रहा और गालियां देता रहा, पीरियड्स के चलते दर्द हुआ ज्यादा!
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…