Rajasthan News Chaurasi By-election: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को चौरासी और सलूम्बर विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित किया। चौरासी में इस दौरान करीब 700 से ज्यादा आदिवासियों ने और सलूंबर में बडी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाजपासदस्यता ग्रहण की। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हर क्षेत्र का विकास कर रहे हैं। तात्पर्य हर वर्ग, समुदाय और क्षेत्र का विकास करना है। वागड क्षेत्र के विकास के लिए सरकार ने हर संभव प्रयास किया है। लेकिन इसके लिए क्षेत्र में राज्य और केंद्र तक पहुंचाने के लिए भाजपा का प्रत्याशी विधानसभा में जरूरी है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जनता के खून-पसीने की कमाई से अपने घर भरा। वहीं भाजपा सरकार ने मैदानी इलाकों के साथ पहाड़ी इलाकों में भी विकास किया। पीएम मोदी ने हर घर शौचालय योजना, आवास योजना से लोगों को लाभ पहुंचाया। अब मुख्यमंत्री वागड क्षेत्र में रोजगार के अवसर देने में प्रयासरत है। इस क्षेत्र का औद्योगिक विकास होगा तो यहां के आदिवासी भाई-बहनों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों नहीं जाना पडे़गा। भाजपा ने उन्नत ग्राम के तहत आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए प्रयास किया। जिसमें स्कॉलरशीप से आदिवासी भाइ-बहनों को शिक्षा में लाभ मिला। ऐसे लाभ के लिए अनुकुल पार्टी का प्रत्याशी विधानसभा पहुंचेगा। सलूंबर से स्व. अमृतलाल मीणा को सच्ची श्रद्धाजंलि उनकी पत्नी शांता देवी मीणा को विजयी बनाकर होगी।
यह भी पढ़ें:Youth Festival : राजस्थान में जल्द होगा युवा महोत्सव का आगाज, यहां से करें रजिस्ट्रेशन
भाजपा सरकार ने 125 करोड़ की लागत से सोम, कमला और अंबा बांध पर फीडर बनाया। जो चौरासी के लोगों के लिए है। सरकार ने 11 माह में बागड क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता दी। पानी, बिजली और रोजगार की दिशा में कई कार्य हुए और सरकार ने 90 हजार भर्तियों को कैबिनेट में स्वीकृती दी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश के गरीब और किसान के दर्द को कभी समझा नहीं। पूर्ववर्ती सरकार चाहती तो 90 हजार पदों पर तीन से चार साल पहले ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया जाता। भाजपा सरकार आदिवासी क्षेत्र के विकास के लिए, शिक्षा, कौशल का कार्य कर रही है। 15 नवंबर को आदिवासी गौरव दिवस भी मनाया जाएगा। सरकार आदिवासी जनजाति नायकों के स्मारक भी बनाने जा रही है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…