Rajasthan News: सवाई माधोपुर जिले के ठिंगला क्षेत्र से एक बड़ा मामला सामने आया है। दरअसल, क्षेत्र के राधाकृष्णन स्कूल में छात्रा द्वारा अपने पिता को जय श्री राम बोलने पर टीचर और कंडक्टर के डांट लगाने का मामला संज्ञान में आया है। साथ ही बच्ची को स्कूल क्लास से भी बाहर निकाल दिया गया। बच्ची ने इस पूरे मामले की जानकारी घर पहुंचकर अपने पिता को दी, तो पिता ने एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात की। अब महिला पुलिस जांच कर रही है।
दरअसल, हुआ कुछ ऐसा कि स्कूल बस में बैठते समय बच्ची ने पिता को जय श्रीराम बोला। यह बात बस में मौजूद अध्यापक और कंडक्टर को रास नहीं आई। उन दोनों ने बच्ची को फटकार लगा दी। यही नहीं, उन्होंने स्कूल पहुंचकर बच्ची की जय श्री राम बोलने की शिकायत प्रिंसिपल से कर दी। इसके बाद बच्ची को सजा के तौर पर क्लास से भी बाहर निकाल दिया और उसे हाथ खड़े करवा दिए। इसके बाद जब बच्ची स्कूल से घर पहुंची तो, उसने अपनी व्यथा पिता को बताई। पिता ने एसपी ममता गुप्ता से मुलाकात कर मामले की शिकायत दी। जिसके बाद मामले की जांच महिला थाना पुलिस करने में जुटी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Top Kidney Hospitals: राजस्थान में ये हैं टॉप प्राइवेट किडनी हॉस्पिटल
जय श्रीराम बोलने पर मिली सजा
पूरे मामले में टीचर प्रियंका और कंडक्टर महावीर को आरोपी बनाया गया है। पीड़िता के पिता ने बताया कि, उसकी 10 वर्षीय बेटी 6वीं क्लास में पढ़ती है। वह 4 मार्च को बेटी को स्कूल बस तक छोड़ने गए थे। वहां बेटी ने उन्हें अभिवादन में जय श्रीराम बोला। इस पर बस के कंडक्टर और टीचर ने बच्ची को डांटा। साथ ही स्कूल पहुँचने पर उसे सजा के तौर पर क्लास से बाहर निकाल और हाथ खड़े करवाकर खड़ा कर दिया। इससे बच्ची पूरी तरह घबरा गई थी।
यह भी पढ़े: Morning News India E-Paper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
स्कूल निदेशक ने झाड़ा पल्ला
पीड़िता के पिता ने बताया कि, अगले दिन जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल के डायरेक्टर अभिषेक गुप्ता 5 दिन की छुट्टी पर गए हुए थे। ऐसे में 11 मार्च को जब वे वापस आये तो पूरे मामले पर कोई रिस्पॉन्स नहीं दिया। दूसरी तरफ प्रिंसिपल ममता माहेश्वरी ने कहा कि, यदि स्कूल में बच्चों को पढ़ाना है तो गुड मॉर्निंग ही बोलना होगा। इसके बाद ही वह एसपी से मिले और परिवाद दिया। इसके बाद डायरेक्टर ने कहा कि स्टाफ को मामले में बेवजह घसीटा जा रहा है।