Rajasthan News: राजस्थान में इन दिनोँ भजनलाल सरकार फुल एक्शन में है। तभी तो आए दिन सरकारी कर्मचारियों पर नकेल कसी जा रही है। मुकेश अंबानी इन दिनों चर्चा में है, एक तो हाल ही में उनके बेटे अनंत का प्री वेडिंग फंक्शन हुआ है और दूसरा उनका जन्मदिन। ऐसे में राजस्थान (Rajasthan News) के एक सरकारी कर्मचारी को मुकेश अंबानी को जन्मदिन की बधाई देना भारी पड़ गया है। मुकेश अंबानी के बर्थडे ऑफर वाली पोस्ट राजकीय ग्रुप में शेयर करने के बाद इस टीचर की नौकरी खतरे में आ गई है। मामले में संज्ञान लेते हुए SDM ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
क्या है मुकेश अंबानी टीचर का मामला?
राजस्थान (Rajasthan News) के सिरोही जिले के रेवदर उपखंड का ये मामला है। दरअसल एक अध्यापक जो कि बीएलओ भी है उसको एसडीएम ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उस शिक्षक का गुनाह ये था कि उसने अंबानी को जन्मदिन की बधाई वाला पोस्ट सरकारी ग्रुप में शेयर कर दिया। बीएलओ त्रिकमाराम ने रिलायंस जियो के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बर्थडे पर यूजर्स को 84 दिन के लिए 555 रुपए का रिचार्ज मुफ्त देने की एक पोस्ट राजकीय ग्रुप में शेयर कर दी। इस ग्रुप में सरकार के आला अधिकारी जुड़े हुए हैं। बधाई संदेश से नाराज होकर एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह चारण ने शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी कर कर दिया है। अध्यापक को जारी नोटिस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Corona News: कोरोना की बढ़ती रफ्तार में एक मरीज की मौत, CM भजनलाल सहित 15 नए केस मिले
सरकारी कार्य में लापरवाही का आरोप
हालांकि इस मुकेश अंबानी रिचार्ज वाली पोस्ट का कोई ठोस सत्यापन नहीं था। मामले में एसडीएम रेवदर सुबोध सिंह ने संज्ञान लेते हुए टीचर त्रिकमाराम को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसमें उस बधाई पोस्ट का हवाला देते हुए लिखा गया है कि उक्त पोस्ट बिना सत्यापन के राजकीय ग्रुप (Rajasthan News) में शेयर की गई। यह ग्रुप चुनावी कार्य के लिए बनाया गया है, ऐसे पोस्ट से लोगों में भ्रम फैलता है। बीएलओ पर राजकीय कार्य में लापरवाही करने के आरोप लगाते हुए उसे 2 दिन में इस नोटिस का जवाब देने के लिए कहा गया है।
शिक्षक का क्या कहना है?
आरोपी शिक्षक का कहना है कि वह कहीं बाहर गया हुआ था, और घर पर बच्चों ने खेलते हुए मोबाइल में ये संदेश राजकीय ग्रुप (Rajasthan News) पर पोस्ट कर दिया। जैसे ही उन्हें पता चला तो उन्होंने फौरन संदेश डिलीट भी कर दिया। लेकिन तब तक नोटिस जारी हो चुका था। नोटिस का जवाब देते हुए टीचर ने कहा है कि वह इस कृत्य के लिए खेद प्रकट करता है। हालांकि सोशल मीडिया पर ये नोटिस जमकर वायरल हो रहा है।