अजमेर। राजस्थान में पेपर लीक वाला मामला अब काफी तूल पकड़ चुका है। ED Investigation अब इस चर्चित प्रकरण का दायरा बढ़ाते हुए इसकी तह तक जाने के 'मिशन' पर काम कर रही है। इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ईडी ने आते ही पहले दिन से धड़ाधड़ छापे मारने शुरू कर दिए।
आउट हो गया राजस्थान कांग्रेस का फॉर्मूला! जानिए कैसे जीतेगी 2023 चुनाव
बढ़ा दिया प्रकरण का दायरा
राजस्थान में पेपर लीक प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एंट्री के बाद से हड़कंप और खलबली सी मची हुई है। दरअसल, ईडी अब इस चर्चित प्रकरण का दायरा बढ़ाते हुए इसकी तह तक जाने के 'मिशन' पर काम कर रही है।
राजसमंद में भूमाफिया का आतंक, दिनदहाड़े किया बिजनेसमैन को किडनैप
ED की धरपकड़ शुरू
इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि ईडी ने आते ही पहले दिन से धड़ाधड़ छापे मारने शुरू कर दिए। जांच एजेंसी की कई टीमों ने आरोपियों और संदिग्धों के ठिकानों पर रेड मारकर सबूत जुटाए हैं और ऐसी कार्रवाई अभी जारी है।