जयपुर। राजस्थान पुलिस का एक जवान गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग के 3 शूटरों पर भारी पड़ गया। दरअसल, शूटर एक ज्वेलर शॉप में फायरिंग करने आए थे। ताबड़तोड़ फायरिंग के बीच वहां मौजूद कांस्टेबल रमेश मीणा को एक गोली लगी। लेकिन रमेश डरा नहीं और डंटा रहा। रमेश ने खाकी वर्दी में बदमाशों को मुंहतोड़ जवाब दिया और उन्हें भागने पर मजबूर कर दिया। गोली लगने के बाद भी रमेश ने एक बदमाश को दबोच लिया। इस दौरान सरे बाजार भीड़ जुट गई, बदमाश को पकड़ने में लोगों ने जहां पुलिस की मदद की वहीं उसे गोली मारने के लिए उकसाया भी। भीड़ के बीच से पैर में गोली मार दो की आवाजें आती रही लेकिन रमेश ने बहादुरी के साथ धैर्य का भी परिचय दिया। भीड़ से बचाते हुए बदमाश को अपने कब्जे में लिया और पुलिस टीम के पहुंचने तक दबोचे रखा।
अब सिर्फ 500 रूपये में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, जानिए कैसे
चूरू की है घटना
यह मामला राजस्थान के चूरू जिले के सुजानर्गढ़ शहर का है। यहां 3 बदमाशों ने ज्वैलरी की एक दुकान पर दिनदहाड़े गोलीबारी कर दी। वहां मौजूद कांस्टेबल रमेश ने साहस दिखाते हुए अकेले ही बदमाशों को चुनौती दी और भारी पड़ा। इस दौरान बदमाशों की गोलाबारी के दौरान रमेश की बांह में गोली लग गई। बदमाश की पहचान तेजपाल मेघवाल के रूप में हुई है। खबर है कि ज्वेलर से फोन पर गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम पर 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसके बाद पुलिस ने उसकी सुरक्षा का भरोसा देते हुए रमेश को बाजार में तैनात किया था।
केंद्रीय मंत्री शेखावत ने सीएम गहलोत को कहां राजनीति का रावण
भीड़ ने खूब उकसाया लेकिन रखा धैर्य
सुजानगढ़ में दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना से लोगों में काफी आक्रोश था। फायरिंग के बाद लोग बदमाश को मारने पर उतारू हो गए। कांस्टेबल ने जिस बदमाश तेजपाल को दबोचा था, उसे भी गोली मारने की बात कहने लगे। कांस्टेबल के पास गन थी और भीड़ में से लोग तेजपाल के पैर में गोली मारने के लिए उकसाते रहे। लेकिन उसने किसी तरह बदमाश को भीड़ से बाहर निकाला और धैर्य के साथ पुलिस टीम के पहुंचने तक दबोचे रखा।
राजस्थान में अब कांग्रेस के 2 नए सह प्रभारी, जयपुर में गहलोत और पायलट के लिए कही ऐसी बात
डीजीपी ने प्रमोशन दिया
इस घटनाक्र मा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिसको लोगों ने खूब सराहा। पुलिस अधिकारियों ने भी अकेले ही बदमाशों का सामना करने और बदमाश को दबोचने वाले कांस्टेबल रमेश को श्वीरताश् पदोन्नति की सिफारिश की। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उमेश मिश्रा ने कांस्टेबल रमेश के वीरतापूर्ण प्रदर्शन की सराहना की। जल्द ही बहादुरी के लिए कांस्टेबल रमेश्क मीणा को श्वीरता पदोन्नतिश् देने के आदेश भी जारी हो गए।