पिछले दिनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी वाला एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इसके पीछे भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ का नाम सामने आया। अब राजस्थान पीसीसी के मुख्यालय प्रभारी रामसिंह कस्वां ने सोमवार को राठौड़ पर संजय सर्किल थाने में मामला दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।
भाजपा के दो नेताओं पर आपराधिक मुकदमा दर्ज
खड़गे और उसके परिवार की हत्या की साजिश रचने के मामले में कर्नाटक चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी मणिकांत राठौड़ के अलावा स्थानीय भाजपा विधायक मदन दिलावर का भी नाम साथ में आ रहा है। इन दोनों के खिलाफ राजस्थान पुलिस ने आपराधिक मुकदमा दर्ज किया है। इन दोनों के खिलाफ धारा 302, 506 और एससी-एसटी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
खड़गे को कथिततौर से मारने की धमकी देने के आरोप में कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामसिंह कास्वां की शिकायत पर संजय सर्किल पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबरों के अनुसार इस मामले की जांच से जुड़े अधिकारी एसीपी नरेंद्र कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए इस पूरे प्रकरण की जांच सीबी-सीआईडी द्वारा की जाएगी।
दिलावर और राठौड़ पर लगे यह आरोप
6 मई को कलाबुर्गी जिले के चित्तपुर निर्वाचन क्षेत्र में एक ऑडियो मैसेज वायरल हुआ जिसमें भाजपा उम्मीदवार मणिकांत राठौड़ कन्नड़ में बोल रहे थे। उस ऑडियो में वो कह रहे थे कि वह कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके परिवार का सफाया कर देंगे। इसी तरह भाजपा विधायक मदन दिलावर ने कहा कि खड़गे 80 साल के हो चुके है और कभी भी दुनिया से विदा ले सकते हैं। फिर भी वो भगवान से प्रार्थना करेंगे कि भगवान उन्हें कम से कम 200 साल और जिंदा रखे। इन दोनों नेताओं के बयानों से इन पर केस दर्ज किया गया है।