जयपुर। Rajasthan Police Foundation Day : राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अदम्य शौर्य तथा सेवा की भावना से ओत-प्रोत राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य पर जयपुर स्थित पुलिस अकादमी में आयोजित समारोह में भाग लिया। उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जवानों व अधिकारियों को सम्मानित किया। सीएम ने कहा कि अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ प्रदेश की कानून-व्यवस्था एवं जनता की सेवा में आप सभी पुलिस कर्मियों का योगदान सराहनीय है, मैं प्रभु से आप सभी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं। इसी के साथ ही सीएम ने पुलिस को नसीहत भी दी है।
पुलिस थाने में आमजन के साथ करें ऐसा बर्ताव
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राजस्थान पुलिस को नसीहत देते हुए कहा है कि पुलिस थाने में शिकायत लेकर आने वाले गरीब व आमजन से पुलिस हमदर्दी रखते हुए कार्य करे। सीएम ने कहा कि शिकायत लेकर थाने में आने वाले लोगों को पुलिस के व्यवहार से ये लगे कि हमारी मददगार ही नहीं बल्कि हमारी सर्वोच्च हमदर्दी उस व्यक्ति के साथ है।
पुलिस थाने में शिकायत लेकर आने वाले गरीब व आमजन से पुलिस हमदर्दी रखते हुए कार्य करे। @BhajanlalBjp#RajCMO#CMORajasthan pic.twitter.com/hJdvYHNA6f
— CMO Rajasthan (@RajCMO) June 12, 2024
राजस्थान में कानून का राज होगा
इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में कानून का राज हो यह राजस्थान सरकार की प्राथमिकता है। इसके लिए पुलिस बिना किसी दबाव के निष्पक्षता व पारदर्शिता से अपना कर्तव्य निभाए। आपको बता दें कि आज राजस्थान पुलिस के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर राज्य में कई स्थानों पर पुलिस द्वारा कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
राजस्थान पुलिस पर बरसाया पैसा
75वें राजस्थान पुलिस दिवस समारोह के अवसर पर CM Bhajanlal Sharma ने उत्साहवर्धक और प्रेरणादायी शब्दों में सादर आभार भी व्यक्ति किया। इसी के साथ ही सीएम ने राजस्थान पुलिस कल्याण निधि के लिए 1.5 करोड़, राजस्थान पुलिस वैलफेयर फंड के लिए 1 करोड़ देने का ऐलान करने समेत उत्सव फंड की राशि बढ़ाकर 1.5 करोड़ रूपये करने का भी ऐलान किया।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें