Rajasthan Police Action: साल 2024 के आगमन से पहले 'राजस्थान पुलिस' अपराधियों और उनके ठिकानों पर 'सर्जिकल स्ट्राइक' कर रही है। प्रदेशभर में नए साल का जश्न मनाया जाएगा। उससे पहले राजस्थान पुलिस ने हर जिले में अलसुबह से तीनदिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत वांटेड और सक्रिय बदमाशों के ठिकानो पर छापेमारी की जा रही है। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रदेशभर में अपराधियों पर यह कार्यवाही की जा रही है।
नए साल से पहले एक्शन में राजस्थान पुलिस
नए साल में प्रदेश की सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए 'राजस्थान पुलिस' ने इस अभियान को छेड़ा है। डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर प्रदेशभर में अपराधियों, असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सघन कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गई है। सभी जिलों में पुलिस टीमों द्वारा दबिश और धरपकड़ की जा रही है। इस विशेष अभियान को पुलिस ने 'ऑपरेशन डोमिनी' (Operation Domini) नाम दिया हैं।
यह भी पढ़े: मरुधरा में छाया घना कोहरा, शीतलहर से तापमान में आई गिरावट
प्रदेश भर में चल रहा 3 दिवसीय अभियान
एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की निगरानी में प्रदेश भर में 3 दिवसीय अभियान चल रहा है। इसकी शुरुआत बुधवार (27 दिसंबर 2023) अलसुबह से हुई है। सभी रेंज आईजी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे है। स्थानीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में फील्ड में कार्यवाही की जा रही हैं।
यह भी पढ़े: 'भजनलाल सरकार' के मंत्रिमंडल का विस्तार आज, ये 23 नाम दौड़ में
गैंगस्टर को फॉलो करने वालों पर भी एक्शन
राजस्थान पुलिस आर्म्स, आबकारी व एनडीपीएस एक्ट, एचएस, हार्डकोर, स्थाई वारंटी, उद्घोषित, इनामी व जघन्य अपराधों में वांछित असामाजिक तत्त्वों के विरुद्ध कार्यवाही करेगी। सोशल मीडिया पर गैंगस्टर को लाइक, कमेंट व फॉलो करने वालों के विरुद्ध भी कार्यवाही होगी।