Rajasthan Politics: राजस्थान में 7 सीटों पर हो रहे उपचुनावों की तारीखों का ऐलान हो चुका है। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस समेत सभी पार्टियां अपनी अपनी तैयारियों में जुट चुकी है। वहीं प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने की कवायत भी अब तेज हो गई है। ऐसे में नागौर की खींवसर को हॉट सीट माना जा रहा है। हनुमान बेनिवाल का इस सीट पर क्या कहना है। चलिए बताते हैं आपको।
परिवार के सदस्य को नहीं देंगे मौका
राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को उपचुनाव है। खींवसर सीट राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल के नागौर से सांसद बनने से खाली हुई है। बेनीवाल का कहना है कि भाजपा उनकी नंबर वन दुश्मन है। खींवसर की जनता इस चुनाव को मोदी, शाह, भजनलाल वर्सेज हनुमान बेनीवाल करके मान रही है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कांग्रेस के साथ गठबंधन होता है तो उनकी पार्टी खींवसर के साथ देवली-उनियारा सीट भी लेगी। एक प्रेस वार्ता के दौरान बेनिवाल ने कहा कि हमारी पूरी तैयारियां हैं। खींवसर विधानसभा सीट हमेशा अलर्ट रहती है।
यह भी पढ़ें : किरोड़ी मीणा और राजकुमार रोत की इज्जत दांव पर, इस सीट पर झटका लगना पक्का!
जनता ने दिया हमेशा साथ
चाहे कल चुनाव करवा लो। ये लोग तैयार हैं। खींवसर में कई बार भाजपा की जमानत जब्त करवाई है, कांग्रेस की भी 4-5 बार जमानत जब्त हुई है। 3 बार लोकसभा और 5 बार विधानसभा चुनाव में से 6 बार खींवसर की जनता ने मुझे बहुमत दिया और एक बार छोटे भाई नारायण बेनीवाल को भी जिताकर भेजा। लेकिन इस बार वे अपने भाई को भी चुनाव लडवाने के समर्थन में नहीं है। बेनीवाल ने इस चुनाव में अपनी तरफ से कोई नाम अभी फाइनल नहीं बताया है। उनका कहना है कि वे इस परिवार के अलावा किसी और को टिकट देने के समर्थन में है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।