Rajasthan politics: राजस्थान में नई सरकार के गठन के बाद से ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त खींचतान देखने को मिल रही है। लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली बंपर जीत के बाद वह बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रही है और सरकार पर हमला बोल रही है। वहीं भजनलाल सरकार 10 जुलाई को बजट पेश करने जा रही है और ऐसे में सत्ता पक्ष जनकल्याणकारी योजनाओं से जनता को खुश करने में जुटी है।
भजनलाल सरकार को बजट सत्र में घेरने के लिए विपक्ष ने पूरी तैयारी कर ली है। विपक्ष आमजन से जुड़े मुद्दों को उठाने के साथ ही शैडो केबिनेट की तैयारी में लगा है। इसके लिए प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में विधायक दल की बैठक आयोजित होगी और इस बैठक में बजट सत्र को लेकर भी चर्चा होगी।
सरकार के हर फैसले के साथ उनके विभाग की जांच करेगा और इसके लिए अनुभवी विधायकों को विभागों का बंटवारा सौंपा जिाएगा। विधायकों को उनके अनुभव के आधार पर यह जिम्मेदारी दी जाएगी और साथ ही नवनिर्वाचित विधायकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शैडो मंत्रिमंडल विपक्षी नेताओं का एक समूह है और जिसमें वह मंत्रिमंडल के पदों को प्रतिबिंबित करने के लिए नियुक्त होता है। इस प्रकार के मंत्रिमंडल की भारत में ज्यादा बात नहीं होती लेकिन विदेशों में इसका अहम रोल होता है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…