Rajasthan Politics News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा (Bhajan Lal Sharma) ले अब लोकसभा चुनावों को लेकर जबरदस्त तैयारी के साथ शुरूआत कर दी है। अपने एक दिवसीय भरतपुर (Bharatpur) दौरे पर उन्होंने राजस्थान नहर परियोजना (ERCP) को लेकर आयोजित आभार सभा को संबोधित करते हुए अपनी योजना की जानकारी दी है।
यह भी पढ़े: 80 हजार लोगों के लिए Bhajanlal Sarkar का बड़ा दांव! हर कोई देखता रह गया
भरतपुर से करेंगे शुरुआत
सीएम शर्मा का भव्य स्वागत करने की तैयारी है। (Rajasthan Politics News) भाजपा ने दो जल परियोजनाओं- पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) और यमुना जल परियोजना- को आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सफलता के रूप में जनता तक पहुंचाना है। भाजपा सरकार ने लोगों की लंबे समय से लंबित मांग को पूरा करके दिखाया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में असंभव भी संभव हो सकता है। भरतपुर सीएम का गृह जिला है और लोकसभा चुनावों में इस सीट पर बीजेपी को बड़े अंतर से जीत दर्ज करवाने के लिए सीएम ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
ERCP MoU
राजस्थान और मध्य प्रदेश सरकार ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किया है।(Rajasthan Politics News) इसके बाद प्रदेश के 13 पूर्वी जिलों में पेयजल और सिंचाई की उपलब्धता का मार्ग आसान हुआ है। ERCP एक महत्त्वाकांक्षी पेयजल और सिंचाई जल परियोजना है जिसके कारण झालावाड़, बारां, कोटा बूंदी, सवाई माधोपुर, अजमेर, टोक, जयपुर, दौसा, करौली, अलवर, भरतपुर और धौलपुर को पानी मिलेगा।
यह भी पढ़े: VIP कल्चर खत्म: ट्रैफिक सिग्नल पर रुकेगी CM Bhajanlal की गाड़ी, जनता को नहीं होगी परेशानी
सीएम शर्मा 25 सीटों पर करेंगे प्रचार
लोकसभा चुनावों की तारीख से पहले ही सीएम शर्मा पीएम मोदी के लिए राह आसान करने में लगे है। (Rajasthan Politics News) वह चुनावों में 25 सीटों पर कमल खिलाने के लिए अभी से तैयारी है और इसी वजह से प्रदेश के सभी जिलों में जाकर वह मोदी सरकार के योजनाओं का प्रचार कर रहे हैं। पीएम राजस्थान को लेकर ज्यादा उत्साहित है और ऐसे में सीएम भी उनको बंपर जीत का तोहफा देना चाहते है।