जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। चुनावी साल में बिजली सबसे बड़ा मुद्दा बन सकती है। बिजली का संकट प्रदेश की कांग्रेस सरकार को चुनाव में बिजली का झटका दे सकती है। इसकी चिंता अब गहलोत सरकार को सताने लगी है। सरकार की और से बार-बार गांवों तथा शहरों को बिजली देने की बात की जाती है, लेकिन हकिकत कुछ और ही है। ऐसे में बिजली कटौती चुनावी मुद्दा बन सकता है। बिजली के मुद्दे पर बीसूका उपाध्यक्ष ने भी कहा था बिजली के कनेक्शन लक्ष्य से ज्यादा दिए जा रहे है, लेकिन बिजली देने की गारंटी कौन लेगा।
बीसूक उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने जताई नाराजगी
शहरों के मुकाबले गांवों का हाल बेहाल है। गांवों में ज्यादा पॉवर कट किया जा रहा है। प्रदेश में बिजली संकट की भरपाई गांवों तथा इडस्ट्रीज में कटौती कर पूरी की जा रही है। इस पर बीसूक उपाध्यक्ष डॉ.चंद्रभान ने नाराजगी जताई। चंद्रभान ने कहा मैं मंत्री था तब भी संकट आया था। उस संकट में गांवों में के साथ ही शहरों में भी कटौती की गई। यहा तक की सीएम आवास की भी बिजली काटी गई है।
यह भी पढ़े: राजस्थान बिजली संकट : गहलोत सरकार को ऐसे लग सकता है 440 वॉल्ट का झटका
विपक्ष ने खोला मोर्चा
बिजली के मुद्दे को लेकर भाजपा व आरएलपी ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा ने बिजली कटोती का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया। विपक्ष लगातर बिजली कटोती पर कटाक्ष करने से बाज नहीं आ रहा है। बीसूका उपाध्यक्ष ने गावों में की जा रही बिजली कटौती पर नाराजगी जताई। सरकार की और से आज सभी वर्ग को बिजली में बड़ी राहत दी जा रही है। हमारी जिम्मेदारी बनती है इस छूट का लाभ आमजन को मिल सके।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…