जयपुर। दौसा के सिकराय में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी को जमकर घेरा। साथ ही उन्होने चुटकी लेते हुए कहा कि हर जगह मोदी के चेहरे पर चुनाव हो रहा है। क्या मोदी यहां सीएम बनकर आ रहे हैं। मैंने टीवी देखा पता नहीं सच है या नहीं, देव नारायण जी के मंदिर में मोदी गए और दान दिया। 6 महीने बाद लिफाफा खोला गया। लिफाफे में 21 रुपए निकले। प्रियंका गांधी ने आगे कहा- एक तरह से यही हो रहा है। मंच पर घोषणाओं के लिफाफे दिखाए जाते हैं और जब उनको खोला जाता है तो उसमें कुछ नहीं होता।
यह भी पढ़े: Election: ऐसे दावेदार भी,जो आवेदन में अपने काम गिना कर मांग रहे है टिकट
दौसा के कांदोली गांव में सभा से पहले ERCP के मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर केंद्र पर निशाना साधा। उन्होंने लिखा- 'राजस्थान के पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री जी ने ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) को राष्ट्रीय प्रोजेक्ट घोषित करने का वादा किया था। (ERCP) का जुमला दिया गया। ये एक नहर की परियोजना नहीं है बल्कि दौसा और आसपास के 12 जिलों के लिए जीवनदायिनी है।
यह भी पढ़े: Rajasthan Election: प्रियंका गांधी बोली, एक तरफ गहलोत का अनुभव, दूसरी तरफ पायलट की युवा सोच
पहले कहा ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना का दर्जा दिया जाएगा। प्रियंका ने दौसा की जनता से पूछा- ‘आप पानी का इंतजार कर रहे हैं न?’ प्रियंका गांधी ने अंत में कहा कि राजस्थान का रिवाज बदल डालो। इस बार दोबारा कांग्रेस को लाओ। इस बार आंखें खोलकर वोट दो। आपके लिए कितना काम किया है, आपके लिए कितना संघर्ष किया है, आपके लिए जो दिनरात काम दिया है उसे वोट दें।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…