Rajasthan Rain Alert 5 August 2024: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आगामी 48 घंटे भी भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग के ताजा अलर्ट की माने तो झारखंड के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र शनिवार को तेज हुआ और अब तेज डिप्रेशन में परिवर्तित हो चुका है। ये डीप डिप्रेशन आने वाले 48 घंटों में मध्य प्रदेश से होते हुए पूर्वी राजस्थान की तरफ बढ़ने की संभावना व्यक्त की गई है। इससे प्रदेश में भारी बारिश होगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ भागों में धीमी बारिश होने की संभावना है। बीते 24 घंटों में राज्य में अनेक स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई थी। जैसलमेर ,बाड़मेर , जालौर , सिरोही , डूंगरपुर के अलावा अजमेर में भारी बारिश दर्ज की गई।
राजस्थान मौसम विभाग का अलर्ट
(Rajasthan Weather Update)
पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश हुई है। अजमेर में 102 मिली मीटर और पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर के गुड़ामलानी में 89 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई है। आज 5 अगस्त और कल 6 अगस्त को उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ भागों में तेज बारिश देखने को मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर (Meteorological Center Jaipur) की ओर से कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।