जयपुर। राजस्थान को लेकर Rain Alert जारी किया गया है क्योंकि राज्य में जल्द ही भारी से भारी बारिश होने वाली है। अरब सागर के ऊपर उठा 'अत्यधिक गंभीर' चक्रवाती तूफान बिपरजॉय लगातार मजबूत हो रहा है। इस चक्रवात की वजह से गुजरात के तटीय क्षेत्रों में अलर्ट (Rajasthan Rain Alert) जारी कर दिया गया है, जबकि लोगों को इन क्षेत्रों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम भी जारी है। वहीं इस चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान में तेज हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसका सबसे ज्यादा असर 16 और 17 जून को दक्षिण-पश्चिमी राजस्थान में रहेगा।
BJP उखाड़ फेंकेगी गहलोत सरकार, अखिल शुक्ला ने किया बड़ा आह्वान
16-17 जून तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में इस सिस्टम का सर्वाधिक असर 16-17 जून को रहेगा। 16 जून को यह डीप डिप्रेशन में बदल जाएगा। इसके असर से आंधी बारिश की गतिविधियां 15 जून दोपहर बाद ही जोधपुर व उदयपुर संभाग के जिलों में शुरु होने की संभावना है। 16 जून को बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर और जालोर में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। वहीं पाली, सिरोही और बीकानेर में भारी बारिश होने की संभावना है। 70 से 75 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती है। 17 जून को इस सिस्टम के असर से जोधपुर, उदयपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग में भारी से अति भारी बारिश हो सकती है।
आईपीएस बिश्नोई ने की गगवाना हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज में मारपीट
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
14 जून-
बांसवाड़ा, बारां,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर,झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद,सीकर,सिरोही,टोंक उदयपुर, जालोर, पाली में यलो अलर्ट जारी किया है।
युवक के साथ मारपीट कर लूट प्रकरण में पुलिस ने किया एक आरोपी को गिरफ्तार
15 जून-
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा,बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली, श्रीगंगानगर जिले में तेज हवा के बारिश होने की संभावना है।
ऑर्डर की पालना करने के बजाए बिल्डर ने की रेरा जज के खिलाफ शिकायत
16 जून-
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और सिरोही, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालोर,जोधपुर,पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
सचिन पायलट बनाएंगे अपनी कमजोरी को ताकत
17 जून-
अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सीकर,हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर,नागौर, पाली में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।