जयपुर। Rajasthan Roadways : राजस्थान बजट 2024 पेश कर दिया गया है जिसमें राज्य के विकास और जनता को राहत देने को लेकर कई तरह की घोषणाएं की गई हैं। हालांकि, भजनलाल सरकार ने राजस्थान रोडवेज की AC यानि वातानुकूलित बसों का किराया बढ़ा दिया है। सरकार की तरफ से एसी बस का किराया प्रति किलोमीटर 10 पैसे बढ़ा दिया है।
इतना बढ़ा AC बस का किराया
इसके बाद बाद अब जयपुर से दिल्ली तक की यात्रा करने के लिए यात्रियों को AC बस का 28 रुपए तक ज्यादा किराय देना पड़ेगा। राजस्थान रोडवेज के कार्यकारी निदेशक (यातायात) की तरफ से जारी किए गए आदेशों के अनुसार इस बढ़ोतरी से पहले एक यात्री का किराया 1.55 रुपए प्रति किलोमीटर की दर से था जो अब बढ़कर अब 1.65 रुपए प्रति किलोमीटर की दर का हो गया है।
जयपुर से दिल्ली जाना हुआ महंगा
राजस्थान सरकार द्वारा एसी बसों के किराये में 10 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी करने के कारण जयपुर से दिल्ली जाना महंगा हो गया है। जयपुर से दिल्ली की दूरी जो लगभग 280 किलोमीटर है इस सफर का किराया अब 28 रुपए तक बढ़ गया है। यह बढ़ा हुआ किराया 10 जुलाई 2024 की रात से लागू है। जयपुर से कोटा लगभग 253 किलोमीटर है जहां जाने के लिए अब एसी बस में करीब 25 रूपये अधिक देने पड़ेंगे। ठीक उसी तरह जोधपुर जाने के लिए 36 रूपए अधिक देने होंगे। जयपुर से उदयपुर की यात्रा एसी बस से 39 रूपये महंगी हो चुकी है।