15 फरवरी से अयोध्या के लिए राजस्थान रोडवेज बसों की (Rajasthan Roadways To Ayodhya) सौगात प्रदेशवासियों को मिल गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज से अयोध्या जाने वाली बसों को हरी झंडी दिखा दी है। अब प्रदेश के सभी संभगों से अयोध्या जाने वाली सीधी रोडवेज बस की सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें: Bhajan Lal Sarkar की नींद उड़ा देगा यह समाज, 25 फरवरी तक का दिया अल्टीमेटम
रोडवेज का किराया-समय सारणी (Rajasthan Roadways To Ayodhya)
जयपुर से रोज दोपहर 1.15 बजे अयोध्या जाएगी बस और इसका किराया 1079 रु तय किया गया है।
अजमेर से रोज सुबह 8.25 बजे जाएगी बस और इसका किराया 1201 रुपए है।
उदयपुर से रोज सुबह 7.35 बजे जाएगी बस और इसका किराया 1480 रुपए होगा।
भरतपुर से रोज सुबह 9 बजे जाएगी बस और इसका किराया 836 रुपए होगा।
कोटा से सुबह 6. 30 बजे जाएगी बस इसका किराया 1240 रुपए होगा।
जोधपुर से दोपहर 12.35 बजे जाएगी बस और इसका किराया 1407 रुपए होगा।
बीकानेर से सुबह 7.50 बजे जाएगी बस और इसका किराया 1417 रुपए होगा।
ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा
ऑनलाइन आरक्षण की सुविधा दी गई है। यात्री RSRTC ऑनलाइन की वेबसाईट पर जाकर टिकिट बुक कर बुकिंग काउन्टर से भी टिकिट ले सकते है। अयोध्या जाने वाली बसों में महिलाओं को 50 प्रतिशत किराए में छूट मिलेगी।