Rajasthan Rojgar Utsav: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने आज युवा महोत्सव पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में सीएम भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव के तहत हजारों बेरोजगार युवाओं को तोहफा दिया। यहां सीएम भजनलाल शर्मा ने 13 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र सौंपे। साथ ही 31 हजार करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में हजारों युवाओं को विभिन्न विभागों में नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
वहीं कार्यक्रम में रिमोट का बटन दबाकर 30,907 करोड़ रुपए के 76,574 विकास कार्यों का लोकार्पण भी किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जहां साल भर में किए गए कार्यों के बारे में बताया आगे भी ऐसे ही कार्यों का जनता को विश्वास दिलाया। यही नहीं उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देखे जाओ हमारी सरकार हर वर्ग के लिए क्या—क्या कार्य करती है।
यह भी पढ़ें: सीएम भजनलाल की नागरिक उड्डयन नीति हुई हिट! आसमान में भरी विकास की नई उड़ान
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने भी कार्यक्रम में कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा राजस्थान के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं के सपनों को साकार करने का वादा पूरा किया है। पिछली सरकार में जहां पेपर लीक और भ्रष्टाचार से युवा परेशान थे, वहीं अब विश्वास और प्रगति का माहौल बना है। डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने कहा कि राजस्थान का युवा देख रहा है कि मुख्यमंत्री वादा पूरा करना जानते हैं। राष्ट्रीय युवा दिवस पर रोजगार उत्सव का ऐसा आयोजन ऐतिहासिक है।
मुख्यमंत्री ने वर्चुअल बातें कर सभी चयनित युवाओं से बातें कर उन्हें बधाई दी। जहां सीएम ने कहा कि एक नरेन्द्र वो था जिसने युवाओं को मेहनत करने और सपने देखने को कहा। वहीं एक नरेन्द्र ये है जो उन सपनों को पूरा करने का काम कर रहा है। मुख्यमंत्री ने इस दौरान प्रिया राजावत को जूनियर अकाउंटेंट पद का पहला नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
विभिन्न विभागों में हुआ नियुक्ति पत्र वितरण
वित्त विभाग में अनिल शर्मा और पूजा मीणा को
गृह विभाग में दीपक कुमार हुड्डा, कृष्ण कुमार गुर्जर, भारती को पुलिस कांस्टेबल पद
स्वास्थ्य विभाग में उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के अनुसार 5268 सीएचओ को नियुक्ति पत्र
पुलिस विभाग में 3000 पुलिस कांस्टेबल नियुक्त देने के साथ कई कार्य किए गए।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।