Rajasthan Student Union Election 2024: राजस्थान में छात्रसंघ चुनाव का इंतजार कर रहे छात्र नेताओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है, इसमें छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय उद्घाटन का भी जिक्र है। इस कैलेंडर के सामने आने के बाद जल्द ही छात्र संघ चुनावों की घोषणा होने की भी उम्मीद जगी है। गुरुवार को राजभवन के अनुमोदन के बाद यह कैलेंडर जारी किया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से जारी वार्षिक कैलेंडर में जुलाई से सिंतबर के बीच छात्रसंघ चुनाव और कार्यालय उद्घाटन का जिक्र हुआ है। साथ ही इस कैलेंडर में प्रवेश प्रक्रिया से लेकर परिणाम जारी होने तक की जानकारी भी अंकित की गई है। कैलेंडर में चुनाव का जिक्र देख छात्र संघठन खुश है।
छात्रसंघ चुनाव तारीख का है इंतजार
कैलेंडर में छात्रसंघ चुनाव तारीख का जिक्र नहीं किया गया है। छात्रनेताओं को उम्मीद है कि जल्द ही सरकार इस संबंध में सरकार नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। जिसके साथ ही चुनाव की तारीखों का भी एलान कर दिया जाएगा। गौरतलब है बीते कुछ माह से छात्रनेता लगातार प्रदर्शन कर रहे थे।
गहलोत सरकार ने किए थे स्थगित
प्रदेश की पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल में छात्रसंघ चुनावों को स्थगित कर दिया था। जिसके बाद से लेकर अभी तक छात्रसंघ चुनावों को फिर से शुरू नहीं किया गया है। इसे लेकर ही छात्र शक्ति बीते कुछ महीनों से लगातार प्रदर्शन कर छात्रसंघ चुनाव कराए जाने की मांग कर रही है।