राजस्थान शिक्षक संघ (लोकतांत्रिक) का प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन आज दिनांक 19 जनवरी 2024 को अजमेर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जगेश्वर शर्मा एवं प्रदेश अध्यक्ष बृजेंद्र शर्मा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ सोनवीर सिंह महासंघ, संयुक्त महामंत्री श्री सुभाष जी भट्ट द्वारा मां सरस्वती का दीप प्रज्वल एवं माल्यार्पण कर शुभारंभ किया गया। अधिवेशन में संगठन का नाम सर्वसम्मति से राजस्थान शिक्षक संघ लोकतांत्रिक रखते हुए संगठन को मजबूत करना और प्रदेश के विभिन्न जिलों में इसका विस्तार करने की योजना बनाई गई।
यह भी पढ़ें:राज्यपाल ने की गहलोत सरकार की जमकर खिंचाई, सरकार देगी ये गारंटियां
जिला अध्यक्ष एवं प्रांतीय सम्मेलन के संयोजक मनोज वैष्णव ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जगेश्वर शर्मा प्रदेश महामंत्री कर्मचारी महासंघ एकीकृत तथा कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बृजेंद्र शर्मा शिक्षक संघ प्रदेश अध्यक्ष एवम विशिष्ट अतिथि के तौर पर श्री सुभाष चंद्र भट्ट प्रदेश संयुक्त मंत्री महासंघ एकीकृत श्री सोनवीर डॉक्टर सोनवीर सिंह प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष, अब्दुल अजीज संगठन मुख्य महामंत्री, श्रीमती विभा शर्मा प्रदेश महिला मंत्री महासंघ एकीकृत आदि मंचासीन अतिथियों के सानिध्य में आयोजित किया गया। शैक्षिक सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं द्वारा संगठन के विस्तार मजबूती शिक्षक समस्याएं आदि पर विचार विमर्श किया गया।
यह भी पढ़ें:जाटों ने बढ़ाई CM भजनलाल की टेंशन, लाठियां लेकर दी बड़ी चेतावनी
सम्मेलन में वक्ताओं के तौर पर जागेश्वर शर्मा भगत भाषण के तौर पर श्री मनोज वैष्णव द्वारा सभी अतिथियों का आगंतुकों का स्वागत किया गया। तत्पश्चात वक्ताओं में श्री रेवत सिंह जी श्रीमती विवाह शर्मा डॉक्टर श्री सोनवीर सिंह श्री सुभाष जी भट्ट श्री रमेश जी आचार्य जागेश्वर शर्मा एवं बृजेंद्र शर्मा ने अपना उद्बोधन दिया। इनके अलावा दौसा जिले से संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री दीपेंद्र यादव तथा ब्यावर जिला अध्यक्ष श्री शंभू दयाल जी, डूंगरपुर जिला अध्यक्ष श्री हरि ओम जी पांचाल, अजमेर जिला मंत्री श्री मुकेश कसत, मुकेश जी दुबे, राजेश जी दुबे सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखें। सम्मेलन का संचालन श्रीमती निधि चौरसिया वाइस प्रिंसिपल अजमेर द्वारा किया गया। अधिवेशन के अंत में संयोजक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…