Rajasthan Teachers Retirement Age increasing 2024: राजस्थान में भजनलाल सरकार लगातार नए—नए फैसले करने में लगी है और इस बीच सरकारी शिक्षकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आने वाली है। प्रदेश की भजनलाल शर्मा सरकार शिक्षकों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है क्योंकि शिक्षकों की कमी के चलते स्कूलों में बहुत ज्यादा परेशानी हो ती है। लेकिन अभी प्रदेश में शिक्षकों के रिटायरमेंट की उम्र सीमा 65 वर्ष निर्धारित की जा सकती है अभी यह उम्र 60 साल है जिसमें 5 साल का इजाफा किया जा सकता है। मुख्यमंत्री के स्तर पर इस पर मंथन हुआ है और जल्द ही इसको लेकर फैसला किया जा सकता है।
सरकार ऐसा फैसला करती है तो लाखों शिक्षकों की नौकरी 5 साल और बढ़ जाएगी। वहीं इसका असर भर्ती पर पड़ेगा जिसकी आस में लाखों युवा बैठे है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिक्षकों के रिटायरमेंट एज को बढ़ाने के प्रस्ताव पर चल रहे मंथन अपनी तरफ से जानकारी दी है।
योगाभ्यास के बाद भजनलाल शर्मा ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रांतीय अधिवेशन में शामिल होने पहुंचे और कॉलेज में शिक्षकों के रिटायरमेंट की आयु सीमा को बढ़ाकर 65 वर्ष करने पर भी मंथन किया जा रहा है। सभी विभाग में हर साल कर्मचारियों का प्रमोशन हो, उन्हें मूलभूत सुविधाएं देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।
सीएम शर्मा ने कहा ,आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 62 वें प्रांतीय अधिवेशन का उद्घाटन किया व उपस्थित प्रबुद्ध जनों को संबोधित करते हुए उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में नवप्रवर्तनों तथा राज्य की शैक्षणिक व्यवस्था के उन्नयन हेतु हमारी सरकार द्वारा किए जा रहे नीतिगत प्रयासों के बारे में अवगत कराया।
हमारी सरकार शिक्षा को केवल पुस्तकीय ज्ञान तक सीमित न रखते हुए, इसे नवाचार, नवीन अनुसंधान एवं शोध का माध्यम बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है।
सीएम शर्मा ने बड़ा ऐलान किया है की, अब किसी भी विभाग में वैकेंसी खाली नहीं रहेगी। सभी विभाग के उच्च अधिकारियों को कह दिया गया है कि वे कर्मचारी के रिटायरमेंट पर पद खाली होते ही लिस्ट तैयार करें और हर महीने भर्तियां निकालें।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…