Rajasthan To Ayodhya: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या में रामभक्तों का हुजूम उमड़ने वाला हैं। दुनियाभर से रामभक्त प्रभु के दर्शन करने के लिए अपनी ट्रेन और फ्लाइट बुक कर रहे हैं। देश के अलग-अलग राज्यों से अयोध्या जाने के लिए कई साधन शुरू कर दिए गए है। इसी कड़ी में राजस्थान से अयोध्या जाने के लिए फ्लाइट व ट्रेन शुरू हो रही है। इसकी पूरी जानकारी सार्वजनिक हो चुकी है। चलिए एक नजर डालते है रुट-समय और किराये पर –
राजस्थान से 1 फरवरी से अयोध्या के लिए SpiceJet Flight शुरू होगी। यह बुधवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी। जयपुर से सुबह 7 बजकर 15 मिनट पर यह फ्लाइट रवाना होगी और 9 बजकर 15 पर अयोध्या पहुंचा देगी। मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को वापसी में अयोध्या से दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी और शाम 5 बजकर 45 मिनट पर जयपुर पहुंचा देगी। फ्लाइट का न्यूनतम किराया 4500 रुपए प्रत्येक यात्री रखा गया है।
यह भी पढ़े: इस पास के बिना Ayodhya में एंट्री नहीं, दर्शन करना है तो अभी बुक करें
रेलवे की तरफ से उदयपुर, जयपुर, पाली, मारवाड़, भगत की कोठी, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, हिसार से Aastha Special Train संचालित होगी। इसमें थर्ड एसी और स्लीपर कोच की व्यवस्था भी रहेगी। यात्रियों को भोजन भी मिलेगा। यह ट्रेन 26 जनवरी से 24 फरवरी तक चलेगी। इनमें स्लीपर कोच का किराया 1500 से 1700 रुपए और थर्ड एसी का किराया 3000 से 3200 रुपए तय हुआ है। खाने का चार्ज अलग से देना होगा।
यह भी पढ़े: Ayodhya Hotels में Room Booking सुविधा देती है यह वेबसाइट और App
रोडवेज की तरफ से भी Sleeper BUS जयपुर से अयोध्या के लिए चलाने का फैसला लिया गया है। ये बस शाम को 6 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। वापसी में यह दोपहर के समय अयोध्या से चलेगी। इसका सामान्य किराया 1644 रुपये और स्लीपर का किराया 1705 रुपए तय हुआ है। वहीं, महिलाओं को सीट के 1480 रुपए और स्लीपर के 1542 रुपए खर्च करने होंगे। जल्द ही रोडवेज की तरफ से अन्य शहरों से भी बसें चलाने पर फैसला होगा।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…