Rajasthan to Ayodhya Train: अयोध्या राम मंदिर के दर्शन के लिए जाने वाले राजस्थानियों के लिए रेलवे विभाग ने 15 विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की है। प्रदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे है। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर, अजमेर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा और जोधपुर से स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। राजस्थान के राम भक्तों के लिए यह एक बड़ी राहत होगी। उल्लेखनीय है कि राममंदिर का भव्य उद्घाटन 22 जनवरी को तय है।
राममंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने वाले लोगों को आवाजाही में परेशानी नहीं हो इसके लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन 15 जनवरी से शुरू होगा। इन ट्रेनों को दो श्रेणी में बांटा गया है। पहली श्रेणी में 15 से 25 जनवरी तक संचालित होने वाली ट्रेन शामिल है। ज्यादातर ट्रेनों के एक या दो फेरे संचालित होंगे।
दूसरी श्रेणी में 7 ट्रेनों को शामिल किया गया है। ये ट्रेनें अप्रेल के शुरुआत तक दौड़ेंगी। इनके संचालन अवधि में भी विस्तार किया जा सकता है। अयोध्या स्पेशल का किराया अन्य ट्रेनों की तुलना में थोड़ा अधिक होने वाला है। नियमानुसार स्पेशल ट्रेन व सामान्य ट्रेन के किराए में करीब 30 फीसदी अंतर होता है।
यह भी पढ़े: हवाईअड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन और बस अड्डा, जानें अयोध्या कैसे हैं खास
रेलवे बोर्ड जल्द ही किराया सूची और ट्रेनों का शिड्यूल जारी करेगा। इसके बाद यात्री ट्रेनों में रिजर्वेशन करवा सकेंगे। दूसरी तरफ लोग ट्रेन में भीड़भाड़ से बचने के लिए फ्लाइट का रुख कर रहे है। जयपुर से अयोध्या के लिए ही एयरलाइन कंपनी सेवा देगी, लेकिन वह भी वाया दिल्ली होकर संचालित होगी।
इसका संचालन भी 16 जनवरी से ही शुरू होगा। जयपुर से अयोध्या हवाई किराया अभी बुकिंग करने पर 16 से 18 जनवरी तक बिना किसी टैक्स या अतिरिक्त शुल्क के 5191 से 7600 रुपए लिया जा रहा है जबकि 19 से 22 जनवरी के बीच बुकिंग कराने पर किराया 11 हजार लिया जा रहा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…