जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव जल्द ही होने वाले हैं। इसको लेकर राजनीति से लेकर हर तरह का माहौल गरमाया हुआ है। भाजपा ने हाल ही में अपने नए प्रदेशाध्यक्ष के तौर पर सीपी जोशी को चुना है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से सीएम अशोक गहलोत भी जोर लगा रहे हैं। ऐसे में इस समय Rajasthan Trending Topics के तौर पर 5 सवाल सबसे ज्यादा चल रहे हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो…
1- Rajasthan BJP President सीपी जोशी के Mobile Number
आपको बता दें कि लोकसभा की वेबसाइट के अनुसार राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी का मोबाइल नबर 09414111371 और फोन नंबर 011-23388124 हैं।
2- राजस्थान वोटर लिस्ट में नाम नहीं है तो क्या करें
यदि आपका नाम राजस्थान चुनव मतदाता सूची में नहीं है तो आपको अपने ग्राम प्रधान / सरपंच से संपर्क करना है। इसके अलावा स्थानीय बीएलओ या फिर आप संबंधित विभाग में जाकर वोटर कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। वोटर कार्ड हेतु आवेदन करने के लिए आप चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।
3- नन्ही सी जान की पहली पहचान
राजस्थान में जन्म-मृत्यु एवं विवाह के पंजीकरण, पहचान पोर्टल के जरिए किये जा रहे हैं। राज्य के सभी रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार इस पोर्टल के माध्यम से पंजीकरण कर, डिजीटल हस्ताक्षरित प्रमाण-पत्र जारी कर रहे हैं। आमजन की सहायता के लिए टोल फ्री न. 18001806785 भी उपलब्ध है।
4- रामनवमी का अवकाश
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, स्कूल विभाग की ओर से राजकीय कैलेंडर उपलब्ध कराया गया है। इसके तहत रामनवमी का अवकाश 30 मार्च को बताया गया है।
5- राजस्थान में कितने जिले हैं
आपको बता दें कि अब राजस्थान में 50 जिले हैं जो इस प्रकार है-
1 – अनूपगढ़, 2 – बालोतरा, 3 – ब्यावर, 4 – डीग, 5 – डीडवाना, 6 – दूदू, 7 – गंगापुर सिटी, 8 – जयपुर ( उत्तर ), 9 – जयपुर ( दक्षिण ), 10 – जोधपुर (पूर्व ), 11 – जोधपुर ( पश्चिम ), 12 – केकड़ी, 13 – कोटपूतली, 14 – खैरथल, 15 – नीम का थाना, 16 – फलौदी, 17 – सलूंबर, 18 – सांचौर, 19 – शाहपुरा, 20 – अलवर, 21 – कोटा, 22 – दोसा, 23 – सीकर, 24- पाली, 25- बाड़मेर, 26 – झुंझुनू, 27 – करौली, 28 – अजमेर, 29 – जैसलमेर, 30 – भीलवाड़ा, 31 – बीकानेर, 32 – बारां, 33 – बूंदी, 34 – भीलवाड़ा, 35 – नागौर, 36 – झालावाड़, 37 – गंगानगर, 38 – सिरोही, 39 – सवाई माधोपुर, 40 – चूरू, 41 – उदयपुर, 42 – बांसवाड़ा, 43 – जालौर, 44 – प्रतापगढ़, 45 – डूंगरपुर, 46 – चित्तौड़गढ़, 47 – राजसमंद, 48 – हनुमानगढ़, 49 – धौलपुर, 50 – भरतपुर।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…