Rajasthan Train Schedule: जयपुर जंक्शन और गांधीनगर स्टेशन पर डेवलपमेंट काम चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ पंजाब में किसान आंदोलन की वजह से रेल यातायात भी प्रभावित है। इन्ही कारणों के चलते जयपुर से चलने वाली वंदे भारत सहित 6 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया गया है। साथ ही 21 ट्रेनों के रुट में बदलाव किया गया है। आप यदि इस बीच कोई यात्रा का प्लान कर रहे है तो आप एक बार राजस्थान के इस अपडेटेड ट्रेन शेड्यूल को जरूर पढ़ लेवें।
जून माह में ये 6 ट्रेनें रद्द रहेंगी
अगले महीने जून की 09 तारीख को ‘अजमेर, चंडीगढ़-अजमेर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन’, अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर ट्रेन, जयपुर-रेवाडी-जयपुर का संचालन रद्द रहेगा। इससे पहले 08 जून को जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन भी रद्द रहेगी। इसके अलावा 09 जून को ही अजमेर-जम्मूतवी ट्रेन, नई दिल्ली-अजमेर-नई दिल्ली शताब्दी ट्रेन अजमेर से खातीपुरा स्टेशन को मध्य आंशिक रद्द करने की सूचना दी गई है।
चार ट्रेनों के समय में हुआ बदलाव
- – अजमेर-सियालदाह ट्रेन 09 जून को अजमेर से अपने पूर्व निर्धारित समय से 4 घंटे 30 मिनट की देरी से चलेगी।
- – 09 जून को ही जयपुर-हिसार ट्रेन भी जयपुर से 40 मिनट देरी से रवाना होगी।
- – 08 जून को डिब्रुगढ़-दौराई ट्रेन कानोता स्टेशन पर 30 मिनट रुकेगी।
- – 09 जून को देहरादून-ओखा ट्रेन खातीपुरा स्टेशन पर 30 मिनट रुकेगी।
08 जून के लिए बदला इन ट्रेनों का रुट
बठिण्डा-जयपुर ट्रेन, भुज-बरेली ट्रेन, पोरबंदर-दिल्ली सराय ट्रेन, वाराणसी-साबरमति ट्रेन, जम्मूतवी-बाड़मेर, वाराणसी सिटी-जोधपुर ट्रेन, प्रयागराज-बीकानेर ट्रेन, बीकानेर-प्रयागराज ट्रेन और 9 जून को बाड़मेर-जम्मूतवी ट्रेन, बरेली-न्यूभुज ट्रेन, जोधपुर-वाराणसी सिटी ट्रेन 08 जून को बदले हुए रुट से चलेंगी।
ये ट्रेनें जयपुर नहीं आएंगी
- – हैदराबाद-हिसार 1 जून से 3 अगस्त तक।
- – हिसार- हैदराबाद ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक।
- – श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनल ट्रेन 25 मई से 6 अगस्त तक।
- – बान्द्रा टर्मिनल-श्रीगंगानगर ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक।
- – रामेश्वरम-फिरोजपुर ट्रेन 4 जून से 6 अगस्त तक।
- – फिरोजपुर-रामेश्वरम ट्रेन 1 जून से 3 अगस्त तक।
- – जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक।
- – काठगोदाम-जैसलमेर ट्रेन 28 मई से 6 अगस्त तक।
- – दिल्ली-जोधपुर सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक।
- – जोधपुर-दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन 29 मई से 7 अगस्त तक।
जरुरी ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..
किसान आंदोलन से थमी ट्रेनों की रफ्तार
पंजाब में किसान आंदोलन चल रहा है, जिसकी वजह से उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इसमें भिवानी-धुरी-सिरसा ट्रेन, लुधियाना-भिवानी-लुधियाना ट्रेन, हिसार-लुधियाना ट्रेन, लुधियाना-चूरू-लुधियाना, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश सहित कुल 14 ट्रेन 17 मई से 19 मई तक
प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द कर दी गई है। वहीं श्रीगंगानगर-अंबाला, बाड़मेर-जम्मू तवी, ऋषिकेश-बाड़मेर समेत 8 ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी। इसके अलावा अजमेर-जम्मूतवी-अजमेर ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया जाखल-धूरी-लुधियाना होकर संचालित की जायेगी।