Rajasthan Vidhan Sabha : राजस्थान की 16वीं विधानसभा के मौजूदा सत्र में CM Bhajan Lal Sharma ने राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस का जवाब देते हुए कहा कि मैं जनता को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने वोट देकर चुना है। मैं पीएम मोदी का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने 500 सालों बाद करोड़ों भारतीयों का सपना पूरा किया। अयोध्या में 22 जनवरी को ऐसा ही क्षण आया जिससे पूरा विश्व राममय हो गया।
यह भी पढ़ें:वसुंधरा के घर पहुंचे CM भजनलाल, बड़ा खेला हो सकता है ?
पिछली सरकार में महिला अत्याचार बढ़ा
सीएम शर्मा ने कहा पिछली सरकार में महिला अत्याचार में राजस्थान नंबर-1 पर आ गया था। NCRB के आंकडे कर कह रहे थे पूर्ववर्ती सरकार के समय राजस्थान महिला अत्याचार में पहले पायदान है। Rajasthan Vidhan Sabha सदन बड़ा पवित्र है यह मंदिर है हम नहीं इसे राजस्थान की 8 करोड़ जनता इस पर विश्वास करती है। राजनीति मूल्यों के आधार पर होनी चाहिए।
Rajasthan Vidhan Sabha – प्रदेश को सुरक्षित बनाने का लक्ष्य
जब भी कांग्रेस सरकार आती है, महिला दुष्कर्म की घटना बढ़ती है। लेकिन हमारी सरकार प्रदेश को सर्वाधिक सुरक्षित बनाएगी। एंटी रोमियो स्क्वाड बनाया गया है और कांग्रेस राज में रामनवमी पर पथराव कर दिया था। पूर्ववर्ती सरकार की तुष्टिकरण के चलते ऐसा हुआ है।
यह भी पढ़ें: Bhajanlal Government पर पूर्व CM वसुंधरा राजे का बड़ा बयान, कांग्रेस हुई बेचैन
भ्रष्टाचारी को बख्शा नहीं जाएगा
एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स गठन करने का काम करने के साथ भ्रष्टाचार पर बोलते हुए सीएम ने कहा कोई भ्रष्टाचारी बख्शा नहीं जाएगा। सिफारिश करने वाले को भी हम नहीं छोड़ेंगे और पिछली सरकार में बिना खर्ची, बिना सेवा के काम नहीं होता था।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather Today: भीषण ठंड और कोहरे की चपेट में राजस्थान, बारिश अलर्ट जारी
RPSC को शर्मसार कर दिया काम किया
RPSC को पिछली सरकार ने शर्मसार कर दिया। एक ही परिवार के 3-3 लोग कैसे RAS बन जाते है और इसकी जांच भी नहीं होती है। पेपर लीक मामले में SIT का गठन किया और हम युवाओं को दर्द देने वालों को नहीं बख्शेंगे।
पिछली सरकार में घोटाला हुआ
सीएम ने कहा कि प्रदेश में ED घूम रही है। क्योंकि पिछली सरकार में कई बड़े घोटाले हुए है। जो भी इसमें मिला हुआ था उस पर एक्शन होगा।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट मंत्री Babu Lal Kharadi का खाटा वाला डांस हुआ वायरल
ERCP पर राजनीति करना बंद करें
ERCP पर बोलते हुए सीएम ने Rajasthan Vidhan Sabha में कहा राजनीति ना करें, ERCP को लेकर कमलनाथ ने विरोध किया था। लेकिन हमारे एमपी के सीएम ने ऐसा नहीं किया और दोस्ती हो तो ऐसी हो। विपक्ष पर तंज कसते हुए भजनलाल ने कहा कि राजनीति नहीं करें अगर आपने काम है तो बताए।
#ERCP पर- सीएम। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी सुना जाना चाहिए….!!
कांग्रेस से छीन लिया सारा तमगा।@dsrajpurohit291 @BhajanlalBjp @ashokgehlot51 @BMacharyaBJP @DrKirodilalBJP pic.twitter.com/FLNSYcE8Hl
— Doonger Singh (@dsrajpurohit291) January 30, 2024