भजनलाल सरकार का पहली बार विधानसभा में आज सवालों से सामना होगा। सरकार के मंत्री पहली बार प्रश्नकाल में सवालों का जवाब देंगे और कांग्रेस ने सरकार को घेरने की जबरदस्त तैयारी कर रखी है। विधानसभा में पहला सवाल RLP विधायक हनुमान बेनीवाल का पेपरलीक पर बनी SIT से जुड़ा हुआ है और इसका जवाब गृह विभाग की तरफ से आएगा। गृह विभाग CM शर्मा के पास है तो इस सवाल के जवाब का इंतजार आम जनता को भी है।
यह भी पढ़े: Republic Day 2024: इस कारण 26 जनवरी को मनाया जाने लगा गणतंत्र दिवस, जानें इतिहास
प्रश्नकाल और शून्यकाल के बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर बहस भी होगी। इस बार अभिभाषण पर बहस के लिए BJP को सबसे ज्यादा समय मिलेगा। राज्यपाल के अभिभाषण में कांग्रेस सरकार के समय राज्य कर्ज में डुबोने, पेपरलीक माफियाओं के साथ अपराध पर रोक लगाने में विफल रहने सहित कई गंभरी आरोप लगे हैं। Congress विधायक ताजा मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़े: 26 जनवरी पर नहीं बजेगा महात्मा गांधी का यह प्रिय गीत, Modi Sarkar का फैसला
Congress सरकार बदलने के बाद अपराध की घटनाओं और कांग्रेस सरकार की योजनाओं को बंद करने या नाम बदलने को लेकर BJP सरकार को घेरने की तैयारी कर चुकी है। सरकार की 100 दिन की कार्ययोजना को लेकर भी वह सवाल उठाएगी।
16वीं विधानसभा के पहले सत्र की कार्यवाही हंगामे के साथ शुरू हो गई। सदन में भाजपा विधायकों ने जयश्री राम के नारे भी लगाए और सत्र का पहला सवाल हनुमान बेनीवाल ने पेपरलीक लेकर पूछा। इसका जवाब गजेंद्र सिंह खींवसर ने दिया। वहीं, गोविंद सिंह डोटासरा ने जब इसको लेकर प्रश्न करना चाहा तो भाजपा विधायकों ने हंगामा करते हुए कहा नाथी का बाड़ा सवाल नहीं कर सकता।
आज प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में पंचायत राज मंत्री मदन दिलावर ने दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया। दरअसल बीएपी विधायक राजकुमार रोत ने एक भवन निर्माण में गड़बड़ी की शिकायत करते हुए इसके बारे में बताया था। मंत्री ने बताया कि जिम्मेदार अधिकारियों पर नियम के तहत कार्रवाई की गई।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सरकार को घेरते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार की बात करने वालों का एक इंजन तो बंद है। सीएम की जुबान फिसल रही है, कहीं कुर्सी न फिसल जाए, इसका ध्यान रखना जरूरी।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…