Rajasthan Vidhansabha Chunav का मतदान 25 नवंबर को होना हैं। नामांकन दाखिल करने के दौरान राजस्थान के रण में कांग्रेस विधायक और किशनपोल विधानसभा प्रत्याशी अमीन कागजी की बड़ी चर्चा हुई थी। उनकी चर्चा की बड़ी वजह थी गुप्त रूप से किया गया उनका दूसरा विवाह।
अमीन कागजी की है दो पत्नियां
दरअसल, नामांकन के दौरान अमीन कागजी ने अपने बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि उनकी दो पत्नियां है। उनकी दूसरी पत्नी का नाम 'मोनिका शर्मा कागजी' है। वहीं, इससे पहले भी उनकी एक पत्नी है, जिनसे उनके दो बच्चे है और दूसरी पत्नी मोनिका से उनको एक संतान हो चुकी है। मुस्लिम समुदाय से होने की वजह से अमीन कागजी जल्द ही प्रदेशभर में चर्चा का विषय बन गए। लेकिन क्या आप जानते है राजस्थान चुनाव लड़ रहे नेताओं में मुस्लिम के साथ-साथ और हिंदू नेता भी है, जो दो-दो शादियां करके बैठे है। चलिए जानते है इनके बारे में –
यह भी पढ़े: 'फलोदी सट्टा बाजार' में बड़ा उछाल! भाजपा-कांग्रेस का हुआ हाल-बेहाल
हिंदू नेता भी रखते है दो पत्नियां
उदयलाल डांगी (हिंदू- भाजपा): वल्लभनगर सीट से भाजपा उम्मीदवार उदयलाल डांगी की पहली पत्नी का नाम बाबूदी तो दूसरी का नाम डाली है।
बाबूलाल खराड़ी (हिंदू- भाजपा): उदयपुर जिले की झाडोल सीट से भाजपा उम्मीदवार बाबूलाल खराड़ी ने नामांकन पत्र में अपनी पत्नियों के नाम का खुलासा नहीं किया है। उसकी जगह पर ए और बी से उल्लेख किया है।
दयाराम परमार (हिंदू- भाजपा): खेरवाड़ा सीट से चुनाव लड़ रहे दयाराम परमार की एक पत्नी का नाम कमला तो दूसरी का अमृत देवी है।
हेमंत मीणा (हिंदू- भाजपा): प्रतापगढ़ से भाजपा प्रत्याशी हेमंत मीणा की एक पत्नी का नाम सारिका मीणा और दूसरी का संगीता मीणा है।
रामलाल मीणा (हिंदू- कांग्रेस): प्रतापगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रामलाल मीणा की एक पत्नी गेंदा देवी और दूसरी का नाम इंदिरा देवी है।
नानालाल (हिंदू- कांग्रेस): घाटोल से कांग्रेस के प्रत्याशी नानालाल की पत्नियों के नाम सामने नहीं आये हैं। लेकिन उनकी दो पत्नियां है।