Rajasthan Weather 03 July 2024: राजस्थान में मॉनसून पूरी तरह से नहीं आया है लेकिन इसके बाद भी कुछ जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है। पूरे प्रदेश में भारी बारिश का दौर शुरू हो गया है और मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 1 जुलाई तक औसत बारिश दर्ज की गई है। प्रदेश के 30 जिलों में से इस बार कम बारिश हुई है और 11 जिलों में औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है। जुलाई में अच्छी बारिश होने की उम्मीद है और अगले 2 महीने तक बारिश का दौर चलेगा।
येलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान के अनुसार पूर्वी राजस्थान के साथ पश्चिमी राजस्थान के 5 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान भरतपुर, जयपुर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। पिछले दो दिनों से दक्षिणी राजस्थान में अच्छी बारिश दर्ज की गई है।
मेवाराम जैन को मिली बड़ी राहत, गंदे वीडियो से मचा था बवाल
तापमान में गिरावट
राज्य में 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा में दर्ज की गई है। लगातार बारिश के कारण पूरे प्रदेश का तापमान तेजी से गिरा है और आने वाले दिनों में यह 35 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस बार गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है और इसके कारण कई लोगों की जान भी गई थी।
सामान्य से अधिक बारिश की संभावना
मौसम केन्द्र के अनुसार जुलाई माह में अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है। सभी हिस्सों में जुलाई के महीने में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है। राजस्थान में जुलाई के महीने औसत बरसात 160 MM बरसात होती है जो इस बार ज्यादा दर्ज की जाएगी।
3 जुलाई से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जिसके चलते भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं, अजमेर में ज्यादा बारिश होगी। इन जिलों के अलावा शेष सभी जिलों मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।