Rajasthan Weather 05 July 2024: जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ तेज दर्ज की बारिश होने की संभावना जताई है। देर शाम जयपुर में तेज हवा के साथ बारिश होने के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर पानी भर गया और कई जगह वाहन पानी में डूब गए। इससे लोगों को आवाजाही में बहुत ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी।
राजधानी जयपुर में मेघ गर्जन के साथ तेज बारिश हुई जिससे सामान्य जनजीवन बहुत ज्यादा प्रभावित हुआ। सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और पहली बारिश में ही नाले उफान पर आ गए है और जलभराव की शिकायतें मिली है।
मौसम केन्द्र ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान पश्चिमी राजस्थान के साथ सभी जिलों में बारिश और तेज हवाएं चलने की प्रबल संभावना है। अगले तीन-चार दिनों तक मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।
जयपुर मौसम केन्द्र के अनुसार हवाई अड्डे पर 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। राजधानी में शाम को करीब एक घंटे बारिश ने सड़कों को दरिया बना दिया। टोंक रोड, सीकर रोड और शहर के अन्य इलाकों में भराव के साथ जाम की स्थिति बनी हुई है।
श्रीगंगानगर में अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे गर्म जिला रहा है। बीकानेर में 42 डिग्री जैसलमेर में 41 डिग्री, फलोदी में 40 डिग्री, चूरू में 40 डिग्री, बाड़मेर में 40 डिग्री, सीकर में 39 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…